21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों ने चार करोड़ से ज्यादा का टैक्स चुराया

जमशेदपुर: बुधवार को आयकर विभाग के सर्वे के दौरान विभागीय अधिकारियों के समक्ष व्यवसायियों ने करीब 4 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स चोरी की बात स्वीकारी है. विभाग का सर्वे बुधवार की रात नौ बजे तक चलता रहा. 30 घंटे की मेहनत के बाद आयकर विभाग को कामयाबी मिली. व्यवसायी बिना टैक्स और लॉग बुक […]

जमशेदपुर: बुधवार को आयकर विभाग के सर्वे के दौरान विभागीय अधिकारियों के समक्ष व्यवसायियों ने करीब 4 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स चोरी की बात स्वीकारी है. विभाग का सर्वे बुधवार की रात नौ बजे तक चलता रहा.

30 घंटे की मेहनत के बाद आयकर विभाग को कामयाबी मिली. व्यवसायी बिना टैक्स और लॉग बुक के चार करोड़ से अधिक का कारोबार करते पाये गये. विभाग ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज बरामद किये हैं. जांच केबाद टैक्स की चोरी की राशि और बढ़ सकती है. सव्रे में कई और नाम भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं.

विभागीय सख्ती के बाद कर चोरी स्वीकारी

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की ओर से सख्ती बरतने के बाद व्यवसायियों ने कर चोरी की बात स्वीकारी. इसके आधार पर कार्रवाई शुरू की गयी है.

कमल किशोर वर्णवाल ने एक करोड़ की चोरी स्वीकारी

सर्वे खत्म हुआ – रात नौ बजे

जुगसलाई स्थित वर्णवाल हैंडलूम (किशोर टेक्सटाइल) के प्रोपराइटर कमल किशोर वर्णवाल के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार रात करीब नौ बजे सर्वे बंद किया. यहां करीब एक करोड़ का कारोबार बिना दस्तावेज के करने का मामला सामने आया. इसे व्यापारी ने स्वीकार किया है. कई दस्तावेज बरामद हुए हैं जिस पर विभाग ने सफाई मांगी है. सफाई पेश नहीं करने पर टैक्स चोरी की राशि बढ़ सकती है. व्यवसायी ने एक करोड़ का टैक्स देने पर अपनी हामी भरी है.

अनिल व कजारिया ने 1.25 करोड़ का अतिरिक्त आय घोषित किया

सव्रे खत्म हुआ – शाम 6 बजे

मानगो स्थित श्री कॉम्प्लेक्स में आयकर विभाग की टीम ने बुधवार शाम छह बजे तक सर्वे किया. इसके पार्टनर कृष्णा कजारिया के जुगसलाई स्थित कार्यालय में भी सर्वे पूरा हुआ. श्री कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय, श्री प्रमोटर्स एंड डेवलपर, श्री हाउसिंग डेवलपर्स के कार्यालय में सव्रे किया गया. इसमें मुख्य पार्टनर अनिल श्रीवास्तव हैं. इनका चौका के पास यश पेट्रोल पंप पर भी सर्वे किया गया. आयकर विभाग की सख्ती के बाद सभी ने 1.25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आय घोषित किया. बकाया टैक्स भुगतान चेक से किया. यहां से कई कागजात बरामद हुए हैं, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

गम्हरिया में भी सर्वे एक्सटेंड हुआ, रितेश से भी होगी पूछताछ

अनिल श्रीवास्तव और कृष्णा कजारिया ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपना सारा कारोबार रितेश शुक्ला को बेचा है. इसके बाद रितेश शुक्ला के गम्हरिया स्थित कार्यालय में भी विभाग की ओर से सर्वे किया गया. इस दौरान दस्तावेज नहीं पाये गये. बताया जाता है कि कजारिया के कार्यालय से उनके साथ कारोबार के कई दस्तावेज हाथ लगे हैं. रितेश शुक्ला से पूछताछ की जायेगी. रितेश शुक्ला नारायण प्रमोटर्स के मालिक हैं. उनसे पूछताछ के बाद टैक्स की और चोरी का मामला बन सकता है.

बबलू महतो ने 45 लाख का अतिरिक्त कारोबार की बात स्वीकारी

सर्वे खत्म हुआ – शाम 5 बजे
आजसू नेता और बिल्डर बबलू महतो के सोनारी कागलनगर स्थित श्रीजन होम मेकर्स के कार्यालय में सव्रे शाम पांच बजे तक चलता रहा. सर्वे में करीब 45 करोड़ की अतिरिक्त कारोबार का पता चला. इस दौरान किसी नेता के साथ मिलकर किसी तरह का निवेश का खुलासा नहीं हो पाया है.

पूछताछ व जांच के बाद होगा खुलासा : आयुक्त

सभी ने टैक्स की चोरी की बात स्वीकारी है. कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं. उनकी जांच की जायेगी. क्रास चेकिंग और पूछताछ भी होगी. इसके बाद ही मामला सामने आ सकेगा कि कितना की टैक्स चोरी हुई है. टैक्स चोरी का मामला और बढ़ सकता है.

-वीर बिरसा एक्का, आयुक्त, आयकर विभाग

सर्वे के दौरान भिड़े ड्राइवर, एक घायल

मानगो स्थित श्री कांप्लेक्स में सर्वे चल रहा था, वहीं बाहर में ड्राइवरों के बीच मारपीट हो रही थी. घटना में एक ड्राइवर घायल हो गया. घायल को तत्काल एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में अब तक एफआइआर दायर नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें