रांची : राज्य के 136 बीएड कॉलेजों की 13,600 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसेलिंग रविवार को समाप्त हो गयी. 10,795 छात्रों को काउंसेलिंग के बाद कॉलेज आवंटित किया गया. इस तरह 2805 सीटें रिक्त रह गयीं.
Advertisement
बीएड कॉलेजों में 2805 सीटें रह गयी खाली
रांची : राज्य के 136 बीएड कॉलेजों की 13,600 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसेलिंग रविवार को समाप्त हो गयी. 10,795 छात्रों को काउंसेलिंग के बाद कॉलेज आवंटित किया गया. इस तरह 2805 सीटें रिक्त रह गयीं. आंकड़ों पर गौर करें तो 136 में से मात्र 31 बीएड कॉलेजों में ही शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन […]
आंकड़ों पर गौर करें तो 136 में से मात्र 31 बीएड कॉलेजों में ही शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन हो सका. 105 कॉलेजों में सीटें रिक्त रह गयीं. 16 बीएड कॉलेज तो ऐसे हैं, जहां 50 प्रतिशत से भी कम नामांकन हुआ. राज्य सरकार ने काउंसेलिंग की जिम्मेदारी रांची विश्वविद्यालय को दी थी.
अब रांची विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन से संबंधित रिपोर्ट उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग को भेजी जायेगी. रांची विवि के काउंसेलिंग सेल के इंचार्ज डॉ संजय मिश्र ने बताया कि सोमवार को विभाग को रिपोर्ट भेज दी जायेगी. वहीं, काउंसेलिंग में शून्य अंक वाले विद्यार्थी भी शामिल हुए.
वर्गवार नामांकन की स्थिति
अनारक्षित : 6489, बीसी वन : 890, बीसी टू : 635, एससी : 634, एसटी : 2147, कुल : 10795
नोट : अनारक्षित कोटि की 6800 सीटों में से 6489 सीट पर नामांकन हुआ. रिक्त रह गयी अधिकतर सीटें आरक्षित कोटि की हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement