जमशेदपुर : जिले में पिछले चार माह से 10800 दिव्यांगों का पेंशन रुका हुआ है. पेंशन का भुगतान लाभुक के बैंक खाता में होना है. इन दिव्यांग जनों का बैंक खाता समेत अन्य ब्योरा अॉनलाइन अनुपलब्ध नहीं होने के कारण पेंशन भुगतान नहीं हो सका है.
Advertisement
दो विभागों के बीच फंसी 10800 दिव्यांगों की पेंशन
जमशेदपुर : जिले में पिछले चार माह से 10800 दिव्यांगों का पेंशन रुका हुआ है. पेंशन का भुगतान लाभुक के बैंक खाता में होना है. इन दिव्यांग जनों का बैंक खाता समेत अन्य ब्योरा अॉनलाइन अनुपलब्ध नहीं होने के कारण पेंशन भुगतान नहीं हो सका है. पेंशन दो विभागों के बीच तालमेल के अभाव में […]
पेंशन दो विभागों के बीच तालमेल के अभाव में चार माह से रुका हुआ है. इसमें समाज कल्याण का बाल विकास परियोजना विभाग अौर सामाजिक सुरक्षा विभाग शामिल है.
सूत्रों के मुताबिक अॉनलाइन डाटा ट्रांसफर में विलंब को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्थानीय स्तर पर वर्तमान में जुलाई माह तक के डाटा की इंट्री अॉफलाइन करायी गयी है लेकिन जिला प्रशासन पारदर्शी व्यवस्था में अॉनलाइन ही पेंशन भुगतान करना चाहता है. फिलहाल समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत 10,800 दिव्यांगों का डाटा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया की जा रही है, इसमें पेंशन भुगतान रुका हुआ है.
एक विभाग से दूसरे विभाग में दिव्यांगजनों का अॉनलाइन डाटा ट्रांसफर कराया जायेगा. इस प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जायेगा. इसके बाद पेंशन का भुगतान दिव्यांगों को किया जायेगा.
रविशंकर शुक्ला, डीसी, पूर्वी सिंहभूम
क्या कहते है दिव्यांग जन
दिव्यांगजनों का पिछले चार माह से पेंशन नहीं आया है. इससे दिव्यांगजनों को परेशानी हो रही है. सरकार ने इस साल पहली जुलाई से पेंशन 1000 रुपये करने की घोषणा की है.
अरुण कुमार, अध्यक्ष, झारखंड विकलांग मंच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement