जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के लिए संचालित होने वाली बस सेवा आर्थिक संकट का शिकार हो गयी है और परिचालन बाधित हो रहा है. रविवार को कॉलेज की छात्राओं व छात्रों ने निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष कमल अग्रवाल के नेतृत्व में मंत्री सरयू राय से उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर मुलाकात कर मदद मांगी है. कहा कि साकची व बिष्टुपुर से कॉलेज तक पहुंचने में छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कत होती है.
Advertisement
आर्थिक संकट के कारण बस संचालन ठप, मंत्री से मांगी मदद
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के लिए संचालित होने वाली बस सेवा आर्थिक संकट का शिकार हो गयी है और परिचालन बाधित हो रहा है. रविवार को कॉलेज की छात्राओं व छात्रों ने निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष कमल अग्रवाल के नेतृत्व में मंत्री सरयू राय से उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर मुलाकात कर मदद मांगी है. […]
इसके समाधान के लिए पूर्व में जेएनएसी की ओर से बस आवंटित किया गया. यह सेवा आर्थिक संकट के कारण बाधित हो गयी है. इससे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. मंत्री से बस के संचालन के लिए राशि विधायक निधि से आवंटन देने का आग्रह किया.
मंत्री ने समस्या को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से बात की और समाधान का आश्वासन दिया. मंत्री से मिलने वालों में नूतन, जयंती, मधु, ज्योति कुमारी, चांदनी राय, संतोषी लोहरा, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, अनिर्बन घोष, अमर तिवारी, रवि गोप, आरूष कुमार, अंजन कुमार, देवाशीष दास आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement