Advertisement
टीएसपीडीएल में हुआ ग्रेड रिवीजन समझौता, न्यूनतम बेसिक 11 हजार
देशभर के आठ प्लांटों के 800 कर्मियों को लाभ जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) में प्रबंधन और यूनियन के बीच शनिवार को छह साल के लिए ग्रेड रिवीजन समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. नया समझौता अक्तूबर 17 से सितंबर 2023 तक प्रभावी होगा. समझौते के तहत कर्मियों का न्यूनतम बेसिक 11 हजार […]
देशभर के आठ प्लांटों के 800 कर्मियों को लाभ
जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) में प्रबंधन और यूनियन के बीच शनिवार को छह साल के लिए ग्रेड रिवीजन समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. नया समझौता अक्तूबर 17 से सितंबर 2023 तक प्रभावी होगा. समझौते के तहत कर्मियों का न्यूनतम बेसिक 11 हजार (अन्य भत्ते मिलाकर) होगा. पहले न्यूनतम बेसिक छह हजार रुपये था. बेसिक में पहले चार साल तक 10 हजार रुपये, पांचवें साल में 12 हजार और छठे साल में 14 हजार रुपये की वृद्धि होगी.
बेसिक में 4511 वीडीए (वेरिएबल डियरनेस एलाउस) व 5500 एमजीबी (मिनिमम ग्रांटेड बेनीफिट) जोड़ा गया है. समझौते से जमशेदपुर के तीनों प्लांट (सीआर प्लांट, बारा प्लांट, ट्यूब डिवीजन) के कुल 306 स्थायी कर्मचारियों और देशभर के आठ प्लांटों में कार्यरत लगभग 800 कर्मियों को लाभ मिलेगा. कर्मियों का प्रतिवर्ष कौशल विकास की समीक्षा की जायेगी. टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के बाहरी अधिकारी जांच करेंगे. जिन कर्मियों को पांच में से चार अंक मिलेगा, उन्हें एक अतिरिक्त वार्षिक इंक्रीमेंट मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement