जमशेदपुर : बुधवार को ठनका गिरने से कोलेबीरा निवासी सह समाजिक कार्यकर्ता रवींद्र मंडल के छोटे भाई रामकृष्ण मंडल (28) की मौत हो गयी. यह घटना मुरी-सिल्ली के बीच स्थित झाबरी गांव में दोपहर लगभग दो बजे हुई.
घटना में कोलेबीरा निवासी सत्यपदो महतो, मुंडा और 13 वर्षो एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया, जिसे स्थानीय पुलिस ने रिम्स रेफर किया वहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद इलाज किया जा रहा है.
इधर, घटना के बाद परिजनों ने गुरूवार को रामकृष्णमंडल का अंतिम संस्कार कर दिया. गुरूवार को समाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न दलों के नेता पहुंचकर परिजन को ढ़ाढंस बंधाया. दूसरी ओर आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय सचिव जोसाई मार्डी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है.