जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद अखिलेश सिंह गिरोह के शूटर हरीश सिंह समेत तीन कैदियों को जेल प्रशासन ने रांची जेल ट्रांसफर कर दिया है. रांची जेल जाने वालों में हरीश सिंह, ऋषि लोहार और गंगा खुडैत शामिल हैं. घाघीडीह जेल से मंगलवार की सुबह तीनों को रांची जेल भेजा गया. इस दौरान हरीश व ऋषि के परिजन उनसे मिलने जेल गेट पहुंचे थे.
Advertisement
अखिलेश सिंह गिरोह के हरीश समेत तीन कैदियों को भेजा गया रांची जेल
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद अखिलेश सिंह गिरोह के शूटर हरीश सिंह समेत तीन कैदियों को जेल प्रशासन ने रांची जेल ट्रांसफर कर दिया है. रांची जेल जाने वालों में हरीश सिंह, ऋषि लोहार और गंगा खुडैत शामिल हैं. घाघीडीह जेल से मंगलवार की सुबह तीनों को रांची जेल भेजा गया. इस दौरान […]
हरीश सिंह, ऋषि व गंगा पर पूर्व से चल रहे मामले के अलावा सजायाफ्ता बंदी मनोज सिंह की पीट-पीट कर हत्या करने का केस भी दर्ज किया गया है. इस मामले में 27 बंदियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें से 10 को अब तक घाघीडीह से राज्य दूसरे जेलों में भेजा जा चुका है. जेल में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए इन कैदियों को अलग-अलग जेलों में रखने का आदेश जेल आइजी वीरेंद्र भूषण ने दिया था.
गौरतलब है कि 22 जून को घाघीडीह सेंट्रल जेल टेलीफोन बूथ पर बात करने को लेकर अखिलेश सिंह गिरोह और पंकज दूबे गिरोह के सदस्यों के बीच मारपीट हो गयी थी. इस दौरान जेल प्रशासन की ओर से पगली घंटी भी बजायी गयी थी और हल्का बल प्रयोग भी किया गया था. इसमें सजायाफ्ता बंदी मनोज सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. मामले में चार कक्षपाल को भी जेल भेजा जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement