जमशेदपुर: बदलते वक्त के साथ जिम्मेवारी बढ़ती जा रही है. इसलिए लायंस और लायनेस क्लब को ज्यादा सक्रिय होना होगा. जनहित के कार्यो के प्रति तत्परता, जोश व जुनून दिखाना होगा. उक्त बातें लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर के इस्टॉलेशन समारोह में मुख्य अतिथि सह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजीव रंजन ने कही.
बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में पास्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कंचन सिंह ने महिलाओं से कहा कि वे नये-नये प्रोजेक्ट पर काम करें, जिससे लायंस क्लब मान-सम्मान बढ़े. समाज में लोगों को सेवा करने का मौका मिला है, उसे हाथ से जाने न दें. बेहतर टीम वर्क के साथ काम को अंजाम तक पहुंचायें.