सरायकेला जिला अंतर्गत सुवर्णरेखा नदी से बालू का हो रहा है उठाव
Advertisement
एनजीटी के आदेश के बाद भी नदी से बालू उठाव जारी
सरायकेला जिला अंतर्गत सुवर्णरेखा नदी से बालू का हो रहा है उठाव जमशेदपुर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक के बाद भी स्वर्णरेखा नदी में बालू का अवैध कारोबार जारी है. मरीन ड्राइव के किनारे -किनारे सोनारी से आदित्यपुर की ओर तक नदी घाट में बालू का उठाव करते देखा जा सकता है. नदी […]
जमशेदपुर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक के बाद भी स्वर्णरेखा नदी में बालू का अवैध कारोबार जारी है. मरीन ड्राइव के किनारे -किनारे सोनारी से आदित्यपुर की ओर तक नदी घाट में बालू का उठाव करते देखा जा सकता है. नदी के कुछ भीतर तक ट्रैक्टर और ट्रक लगा कर बालू का उठाव हो रहा है. हालांकि वह क्षेत्र सरायकेला जिला खनन विभाग के अन्तर्गत आता है. लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले में भी बहरागोड़ा नदी घाट से बालू का उठाव किया जा रहा है.
बालू उठाव करने के बाद उसे लुआबासा पुलिया – हुरलुंग होते हुए हाइवा से शहर में भेजा जा रहा है. बहरागोड़ा से आने वाले बालू को भी नदी घाट से लेकर ही सप्लाइ की जा रही है. ट्रैक्टर व हाइवा से प्रतिदिन बालू उठाकर शहर की ओर भेजा जा रहा है, पर बालू वाहन को रोकने वाला कोई अधिकारी दिखाई नहीं देता है. खनन विभाग के मुताबिक बालू के अवैध कारोबार और नदी घाट से बालू के उठाव करने वालों के खिलाफ छापामारी करने के लिए एक ट्रास्क फोर्स का गठन किया गया है. लेकिन छापामारी के बाद भी नदी घाट से बालू का उठाव करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement