जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड की बंदोबस्ती के समय जमशेदपुर अक्षेस ने जो नियम व शर्तें तय की थी, उसका एक वर्ष बीतने के बाद भी पालन जेएनएसी नहीं करा सकी. बस स्टैंड में यात्रियों को छोड़ने आने वाले दोपहिया, ऑटो, कार चालकों से 15 मिनट तक रहने पर पार्किंग शुल्क नहीं लेने का नियम बना था, लेकिन यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल सका.
वहीं, अभी भी पार्किंग शुल्क की वसूली पीओएस मशीन से नहीं हो रही है. रसीद से ही पार्किंग शुल्क की वसूली जारी है, जिसमें समय अंकित नहीं रहता है. स्टैंड में प्रवेश करते ही पार्किंग शुल्क वसूला लिया जाता है. बस स्टैंड के अंदर ठेला, अवैध होटल और गुमटी वालों से पार्किंग के नाम पर शुल्क वसूला जा रहा है.