जमशेदपुर : बारीडीह भोजपुर कॉलोनी (छठ घाट के समीप) में मोहरदा जलापूर्ति योजना का कनेक्शन के लिए रविवार को फॉर्म मिलेगा. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति रविवार को भोजपुर कॉलोनी में छठ घाट के समीप एक दिवसीय कैंप लगायेगी. पानी का कनेक्शन फॉर्म उपभोक्ता कैंप से सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक ले सकते हैं.
मोहरदा जलापूर्ति योजना का पूर्व से कनेक्शन लिये उपभोक्ता जलापूर्ति को लेकर कैंप में अपनी शिकायतें भी दर्ज करा सकते हैं. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से बारीडीह, बिरसानगर, बागुनहातु व बागुननगर में कैंप लगाकर कनेक्शन दिया जा रहा है. शनिवार को बिरसानगर जोन नंबर 1 बी, दासपाड़ा हरि मंदिर के समीप कैंप लगाया गया. इस दौरान 204 उपभोक्ताओं ने पानी के लिए कनेक्शन फॉर्म लिया, जिसमें से 34 लोगों ने जमा कर दिया. वहीं, 11 लोगों ने जलापूर्ति को लेकर अपनी शिकायतें भी कैंप में दर्ज करायी.