अस्पताल में भाग कर डॉक्टर ने बचायी जान
Advertisement
रंगदारी मांगने के 72 घंटे बाद डॉ कुंडू पर फायरिंग
अस्पताल में भाग कर डॉक्टर ने बचायी जान पुलिस ने बढ़ायी डॉ एसके कुंडू की सुरक्षा जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर और सोनारी आस्था हाइटेक सिटी निवासी डॉ. शुभ्रकांति कुंडू उर्फ एसके कुंडू पर बुधवार को रंगदारी मांगने के 72 घंटे के बाद दिनदहाड़ेे अंगरक्षक की मौजूदगी में बाराद्वारी स्थित एपेक्स अस्पताल के सामने […]
पुलिस ने बढ़ायी डॉ एसके कुंडू की सुरक्षा
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर और सोनारी आस्था हाइटेक सिटी निवासी डॉ. शुभ्रकांति कुंडू उर्फ एसके कुंडू पर बुधवार को रंगदारी मांगने के 72 घंटे के बाद दिनदहाड़ेे अंगरक्षक की मौजूदगी में बाराद्वारी स्थित एपेक्स अस्पताल के सामने अपराधियों ने फायरिंग की. बाइक से आये दो बदमाशों ने तीन राउंड गोलियां चलाकर फरार हो गये.
डॉ़ कुंडू ने अस्पताल में भागकर जान बचायी. याद रहे कि कैंसर विशेषज्ञ डॉ एसके कुंडू से बीते सात जुलाई को मोबाइल फोन पर अखिलेश सिंह के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी तथा रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इस मामले में डॉ एसके कुंडू ने बिष्टुपुर थाना में मोबाइल नंबर 8789909880 के धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.धमकी देने के तीन दिन बाद ही बदमाशों ने पुलिस के तमाम दावों के धता बताते हुए डॉक्टर पर हमला कर दिया. घटना के बाद से डाॅ एसके कुंडू दहशत में हैं.
पहले से घात लगाकर बैठे थे बदमाश :
डॉ कुंडू ने बताया कि अपराह्न तीन बजे वे घर से एपेक्स अस्पताल पहुंचे. बदमाश वहां पहले से घात लगाये बैठे थे. वे कार से उतरकर एपेक्स अस्पताल की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से एक युवक ने आवाज लगायी- ‘डॉक्टर साहब’. आवाज सुनकर वे पीछे मुड़े तो देखा कि एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधे दौड़ता हुआ पीछे से आया और फायरिंग शुरू कर दी.
उसके दोनों हाथ में पिस्तौल थी. दूसरा युवक बाइक पर ही बैठा था. वे जान बचाने के लिए अस्पताल के भीतर घुस गये. अस्पताल के कर्मचारियों व अन्य लोगों के बाहर निकलने पर बदमाश भाग गये. डॉ कुंडू ने बताया कि अस्पताल के भीतर घुसते ही उन्होंने घटना की जानकारी एसएसपी अनूप बिरथरे को दी, जिसके कुछ देर बाद ही बिष्टुपुर पुलिस पहुंची.
आइएमए ने जताया दुख, सचिव बोले, चिकित्सकों में डर का माहौल
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जमशेदपुर शाखा ने अस्पताल में चिकित्सक पर हमले के प्रयास की निंदा की है. संगठन की ओर से कहा गया है कि घटना से शहर के चिकित्सकों में डर का माहौल है. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिये. संगठन के सचिव डॉ. मृत्युंजय कुमार ने कहा कि यह घटना क्यों घटी, इसकी गहन पड़ताल होनी चाहिये. चिकित्सक समाज के हित में अपनी सेवाएं देते हैं. उनकी सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement