28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची व मानगो में इपीएफओ अधिकारी के घर-ऑफिस में छापा

जमशेदपुर : देशव्यापी अभियान के तहत सीबीआइ ने भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति, आपराधिक कदाचार व हथियारों की तस्करी के मामलों में झारखंड और बिहार समेत 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ने 30 नये मामले दर्ज किये हैं. इधर झारखंड में सीबीआइ ने मंगलवार को जालसाजी के तीन मामलों में […]

जमशेदपुर : देशव्यापी अभियान के तहत सीबीआइ ने भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति, आपराधिक कदाचार व हथियारों की तस्करी के मामलों में झारखंड और बिहार समेत 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ने 30 नये मामले दर्ज किये हैं.

इधर झारखंड में सीबीआइ ने मंगलवार को जालसाजी के तीन मामलों में 23 ठिकानों में छापामारी की. इपीएफओ में गड़बड़ी मामले में जमशेदपुर, रांची व साहिबगंज में, कम कोयला मापी मामले में धनबाद, रांची में व आय से अधिक संपत्ति मामले में डाक विभाग के अफसर के रांची व समस्तीपुर में छापामारी हुई. Âबाकी पेज 15 पर

सीबीआइ रांची (एसीबी) ने इपीएफओ के जमशेदपुर और साहिबगंज कार्यालय के अलावा रांची और जमशेदपुर के छह ठिकानों पर छापा मारा. असिस्टेंट अकाउंट अॉफिसर अभिमन्यु कुमार के जमशेदपुर स्थित घर और कार्यालय को चार घंटे तक खंगाला. छापामारी में जालसाजी से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं. सीबीआइ ने यह कार्रवाई भविष्य निधि और पेंशन के मामले में जालसाजी के आरोप में की है. सीबीआइ ने साहिबगंज में पदस्थापित के इपीएफओ के सीनियर सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट विजय लकड़ा के एदलहातु (रांची) स्थित आवास पर छापा मारा. इसके अलावा साहिबगंज स्थित इपीएफओ कार्यालय और लकड़ा के साहेबगंज स्थित आवास, रिटायर्ड सेक्शन सुपरवाइजर जेके राय के अरगोड़ा स्थित घर, इस तीनों के खिलाफ रांची में पदस्थापित रहने के दौरान जालसाजी करने का आरोप है. सीबीआइ ने सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर सुनील बथवाल की शिकायत के आधार पर इन तीनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है.

डाक अधिकारी के चार ठिकानों पर छापा : रांची सीबीआइ ने असिस्टेंट पोस्टमास्टर राजेश कुमार के रांची और समस्तीपुर स्थित चार ठिकानों पर छापा मारा. इसमें दो फ्लैट और जमीन खरीदने के दस्तावेज जब्त किये गये. साथ ही विभिन्न प्रकार के निवेश, बैंक खाता और गाड़ी से संबंधित कागजात मिले. इस अधिकारी के खिलाफ आय से 33.37 लाख रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बीसीसीएल के छह अफसरों के 13 ठिकानों पर पहुंची सीबीआइ : धनबाद सीबीआइ (एसीबी) ने मंगलवार को बीसीसीएल के छह अधिकारियों के खिलाफ एक साथ कार्रवाई की. यहां कोयला अफसरों के 12 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. रांची के अशोकनगर स्थित एक ठिकाने पर भी सर्च चल रहा है. सीबीआइ ने बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देव प्रभा के खिलाफ भी कार्रवाई की. देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें