जमशेदपुर : आजादनगर के क्राॅस रोड नंबर 12 में रविवार की शाम स्कूटी सवार दो बदमाशों ने दिलीप प्रसाद से मोबाइल छीन ली. थाने में इसकी शिकायत कर वापस लौटने के बाद सात-आठ बदमाशों ने दिलीप प्रसाद के भगीना टाटा स्टील में ठेका कंपनी के सेफ्टी अधिकारी राजेश प्रसाद के साथ गाली-गलौज की और दो राउंड फायरिंग की.
Advertisement
जमशेदपुर : मोबाइल छीनने की शिकायत पर सेफ्टी अधिकारी पर हुई फायरिंग
जमशेदपुर : आजादनगर के क्राॅस रोड नंबर 12 में रविवार की शाम स्कूटी सवार दो बदमाशों ने दिलीप प्रसाद से मोबाइल छीन ली. थाने में इसकी शिकायत कर वापस लौटने के बाद सात-आठ बदमाशों ने दिलीप प्रसाद के भगीना टाटा स्टील में ठेका कंपनी के सेफ्टी अधिकारी राजेश प्रसाद के साथ गाली-गलौज की और दो […]
फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय महिला व पुरुष आक्रोशित हो गये. उनका कहाना था कि बस्ती में एक महिला द्वारा गांजा बेचे जाने के कारण बदमाशों अक्सर बस्ती में आते हैं और वारदात होती है. गुस्साये लोगों ने आजादनगर थाना प्रभारी पर रुपये लेकर गांजा बेचने देने का आरोप लगाया.
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर आजादनगर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन खोखा की जांच किये बिना ही वापस लौट गयी. राजेश प्रसाद ने बताया कि रविवार की शाम मामा दिलीप प्रसाद घर के सामने मोबाइल से बात कर रहे थे. इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक उनसे मोबाइल छीनकर फरार हो गये. जिसकी जानकारी उन्होंने आजादनगर पुलिस की पुलिस को दी. शाम सात बजे पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद पुलिस लौट गयी.
रात करीब नौ बजे बबुआ नामक युवक बस्ती में गांजा लेने पहुंचा. इस दौरान वह उनसे गाली-गलौज करने लगा और चला गया. इसके पांच मिनट बाद वह सात-आठ युवकों के साथ आया और दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गये. इस संबंध में राजेश प्रसाद ने मामले की लिखित शिकायत आजादनगर थाने में की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement