जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस लाइन में रविवार को पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए रोटरी क्लब स्टील सिटी शाखा के सहयोग से बाल पुस्तकालय की शुरुआत की गयी. मौके पर एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि पुलिस लाइन में बाल पुस्तकालय की शुरुआत करने का उद्धेश्य बच्चों का बौद्धिक विकास करना है.
Advertisement
मोबाइल और टीवी छोड़ किताब पर ध्यान लगाएं बच्चे : एसएसपी
जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस लाइन में रविवार को पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए रोटरी क्लब स्टील सिटी शाखा के सहयोग से बाल पुस्तकालय की शुरुआत की गयी. मौके पर एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि पुलिस लाइन में बाल पुस्तकालय की शुरुआत करने का उद्धेश्य बच्चों का बौद्धिक विकास करना है. बच्चे मोबाइल व टीवी […]
बच्चे मोबाइल व टीवी को छोड़ किताब पर ध्यान लगाएं. पुस्तकालय के अलावा यहां बच्चों को कोचिंग क्लास भी कराया जायेगा. यहां एक एएसआइ की बेटी बच्चों को प्रतिदिन दो घंटे कोचिंग करायेगी. इसका खर्च वे देंगे. इसके एवज में उक्त शिक्षिका को मासिक वेतन दिया जायेगा.
पुस्तकालय में फिलहाल 300 किताबें हैं, जिनमें सामान्य ज्ञान, कॉमिक्स व पर्यावरण से संबंधित पुस्तकों के अलावा महान हस्ती पर आधारित पुस्तकें हैं. यहां से पढ़ने के लिए किताबें बच्चे घर भी ले जा सकेंगे. वहीं, पुस्तकालय में धीरे-धीरे किताबों की संख्या बढ़ायी जायेगी. इस मौके पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एएसपी प्रणवानंद झा समेत सभी डीएसपी और पुलिस लाइन के बच्चों के अलावा रोटरी क्लब स्टील सिटी शाखा के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
पुस्तकालय में बच्चों को दी जायेगी कोचिंग क्लास
कोचिंग क्लास में पढ़ाने वाली शिक्षिका का वेतन देंगे एसएसपी
नक्सली सचिन के गांव झुझका में भी खुलेगा पुस्तकालय : एसएसपी ने बताया कि नक्सली रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन के गांव बोड़ाम थाना क्षेत्र के झुझका में भी पुस्तकालय की शुरुआत की जायेगी. संभवत: मंगलवार को वहां पुस्तकालय का शुभारंभ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी शिक्षा कम है. उनकी इच्छा है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को साक्षर बनाया जाये. इसमें उन्हें रोटरी क्लब स्टील सिटी शाखा का काफी सहयोग मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement