जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सामने किन लोगों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया है इसका अंचल कार्यालय द्वारा सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में कितने लोगों ने सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाया है और कितने लोगों ने कच्ची झोपड़ी बनायी है यह नक्शा के आधार पर पता लगाया जा रहा है.
विभाग के अनुसार सर्वे में अगर अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाये जाने की बात सामने आती है तो अतिक्रमणकारी के खिलाफ बीपीएलक्ष् केस दायर किया जायेगा और उसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. कच्चे ढांचा से अतिक्रमण सर्वे के बाद हटाया जायेगा. 9 जुलाई को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने दलमा के इको सेंसेटिव जोन का निरीक्षण किया था.