जमशेदपुर :परसुडीह प्रमथ नगर के मां वैष्णो अपार्टमेंट में स्थित बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार को पावर जंक्शन बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. कर्मचारियों ने अग्निशामक का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया. इससे आवासीय इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया. बैंक में आग से अफरा-तफरी मच गयी. कर्मचारी व ग्राहक तत्काल बाहर निकल आये.
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची. हालांकि तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. जंक्शन बॉक्स से जुड़े पावर सप्लाई केबल के जल जाने से सोमवार को बैंक का काम प्रभावित रहा. शाखा प्रबंधक ने कहा कि मंगलवार से बैंक का काम सुचारु रूप से चलेगा.