जमशेदपुर : बागबेड़ा सीपी टोला के विजय सिंह के घर से शनिवार की रात दो से तीन बजे के बीच चोरों ने दो लाख के गहने और सात हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. चोर घर के पीछे स्थित बाथरूम के छत का सहारा लेते हुए ऊपर चढ़े और अंदर घुसे. चोरी करने के दौरान घर वालों की नींद खुल गयी, जिसके बाद विजय सिंह ने दौड़ा कर एक चोर पकड़ लिया, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भागने में सफल रहा.
Advertisement
घर में चोरी करने घुसे चोर को पकड़ा तो हाथ छुड़ा कर भागा, सुबह धराया
जमशेदपुर : बागबेड़ा सीपी टोला के विजय सिंह के घर से शनिवार की रात दो से तीन बजे के बीच चोरों ने दो लाख के गहने और सात हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. चोर घर के पीछे स्थित बाथरूम के छत का सहारा लेते हुए ऊपर चढ़े और अंदर घुसे. चोरी करने के […]
इस दौरान बाहर पहले से ही एक चोर मौजूद था. भागते वक्त चोरों ने एक ट्रॉली बैग छोड़ दिया, लेकिन गहना और रुपये लेकर भागने में सफल रहे. इधर, रविवार की सुबह विजय सिंह ने चोरों की तलाश शुरू कर दी, तो दो की पहचान बागबेड़ा के ही गणेश नगर के राजू और अनीश शर्मा के रूप में हुई.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने ही दोनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. बागबेड़ा थाने में मामले की शिकायत देने के बाद दोनों चोर अलावे अन्य तीन को हिरासत में लेेकर पूछताछ की जा रही है. विजय सिंह के अनुसार ये सभी पिछले तीन से चार दिनों से क्षेत्र में रेकी कर रहे थे.
बागबेड़ा में बढ़ी चोरी की वारदात : बागबेड़ा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटना बढ़ गयी है, लेकिन पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पायी है. चार जून को जगदीशपुर रोड नंबर-4 स्थित विंधेश्वर प्रसाद सिंह के छोटू किराना स्टोर और डीबी रोड विश्वकर्मा मंदिर के पास रमेश स्टोर में बदमाशों ने चोरी की.
छोटू किराना दुकान से बदमाशों ने 1400 रुपये नकद, स्टेब्लाइजर समेत अन्य सामान की चोरी कर ली थी. रमेश स्टोर से बदमाशों ने 10,000 रुपये नकद, सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य सामान चुराये थे. इसके पूर्व भी क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई है, लेकिन पुलिस एक भी मामले में चोरों को पकड़ नहीं पायी है.
परिचित ने देखा था राजू के पास दो हजार का नोट, तो शक हुआ
विजय सिंह के एक परिचित गांधी बस्ती में रहते हैं. उन्होंने राजू के हाथ में सुबह दो हजार रुपये का नोट देखा था. इधर, विजय सिंह के घर में चोरी की जानकारी मिलने पर उन्हें शक हुआ. परिचित ने विजय सिंह को सूचना दी. विजय ने जब एक चोर को पकड़ा था, उसी दौरान दोनों का चेहरा देख लिया था. राजू को देखते ही वह पहचान गये कि वह रात वाला ही लड़का है. उसी की निशानदेही पर अनीश को पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement