जमशेदपुर : जमशेदपुर के आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज एंड टेक्नोलॉजी में एक अनोखी शुरुआत हुई है. कॉलेज में एक बैंक की स्थापना की गयी है. यह बैंक देश में पूर्व से संचालित किसी अन्य बैंकों से बिल्कुल अलग होगा. यहां लोन लेने व देने में ना ही किसी प्रकार का कागजी झमेला नहीं होगा अौर ना ही किसी प्रकार का ब्याज विद्यार्थियों को देने पड़ेगा.
दरअसल, कॉलेज प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की पहल पर एक लोन बैंक की शुरुआत की गयी है. इसके तहत कॉलेज में उन गरीब व मेधावी बच्चों को लोन दिया जायेगा जो पैसे के अभाव में पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. मई के अंतिम सप्ताह से ही इसकी शुरुआत की गयी है.
क्यों पड़ी आवश्यकता. कॉलेज प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि कॉलेज में झारखंड के साथ ही बिहार, अोड़िसा व बंगाल के सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चे पढ़ाई करते हैं. जिसमें कई ऐसे बच्चे होते हैं जो पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण एक-दो सेमेस्टर के बाद आगे की पढ़ाई कर पाने में सक्षम नहीं होते हैं.
इस प्रकार के विद्यार्थी बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं. पैसे के अभाव में पढ़ाई से दूर होने वाले विद्यार्थियों को मदद करने के लिए कॉलेज प्रबंधन की अोर से 50 फीसदी फ्री शिप दी जा रही थी. लेकिन इसके बावजूद कई मेधावी विद्यार्थी पढ़ाई से दूर हो रहे थे. गरीब विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो, इसके लिए यह पहल की गयी है.