कल से पतंजलि के प्रशिक्षक करायेंगे योगाभ्यास
जमशेदपुर : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्वी सिंहभूम जिले का मुख्य योग कार्यक्रम बिष्टुपुर गोपाल मैदान में होगा. इसकी तैयारी को लेकर डीसी अमित कुमार व एसएसपी अनूप बिरथरे ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में वरीय पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिये.
डीसी ने कहा कि जिले से लेकर पंचायत स्तर तक योग दिवस मनाना है. इसके लिए 13 जून से नियमित योगाभ्यास कराने के लिए पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षकों को उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है. जबकि सभी बीडीओ, सीओ को प्रखंडों से लेकर पंचायतों तक योग का कार्यक्रम करने को कहा है. बैठक में डीडीसी विश्वनाथ महेश्वरी, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, एडीएम सुबोध कुमार, निदेशक डीआरडीए अनिता सहाय सहित कंपनियों, पतंजलि योगपीठ तथा जुस्को के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.
सात हजार लोग जुटेंगे. योग दिवस समारोह में मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, सेलेब्रिटी, कंपनियों के पदाधिकारी, आम लोग, विद्यार्थी समेत 7000 लाेग शामिल होंगे.
समिति गठित. योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया.
सुबह छह बजे पहुंचने का समय. उपायुक्त ने कहा कि सुबह छह बजे तक गोपाल मैदान में सभी लोग एकत्रित होना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही मौसम खराब रहने की स्थिति में मोहन आहूजा स्टेडियम में वैकल्पिक व्यवस्था करने की भी बात कही. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कक्षा 7वीं से ऊपर के बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल कराना सुनिश्चित करायें.
साथ ही जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेज से भी समन्वय स्थापित कर छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि समाज के हर क्षेत्र के लोग समारोह में शामिल हों, इसके लिए विभिन्न संघो यथा रेसिडेंट एसोसिएशन, मॉर्निंग वॉक के एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उन्हें योग समारोह में भाग लेने अपील की गयी है.