जमशेदपुर : बालीगुमा में मानगो जलापूर्ति योजना के लिए जल मीनार का निर्माण होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है अौर जमीन के लिए 1.2 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मानगो के अंचलाधिकारी से वन विभाग के पत्र के आलोक में उसी मौजा में दो स्थल पुन: प्रस्ताव अौर कोई सरकारी जमीन नहीं होने का प्रमाण देने की मांग की है.
Advertisement
बालीगुमा में जल मीनार बनाने को जमीन चिह्नित
जमशेदपुर : बालीगुमा में मानगो जलापूर्ति योजना के लिए जल मीनार का निर्माण होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है अौर जमीन के लिए 1.2 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मानगो के अंचलाधिकारी से वन विभाग के पत्र के आलोक में उसी मौजा […]
मानगो के अंचलाधिकारी को लिखे पत्र में नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा है कि एक फरवरी 19 को अंचलाधिकारी द्वारा मानगो नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 10, बालीगुमा मौजा (खाता संख्या 727, प्लॉट संख्या 799,775) में प्रस्तावित जल मीनार निर्माण के लिए 1.2 एकड़ वन विभाग की जमीन का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया था. आठ फरवरी एवं 31 मई को नगर निगम द्वारा उप वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक गज परियोजना को आगे की कार्रवाई के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए पत्र भेजा गया था.
वन विभाग द्वारा प्रस्ताव पर सक्षम पदाधिकारी इस बात के प्रमाण पत्र की मांग की है कि जलापूर्ति परियोजना के लिए कोई सरकारी भूमि अनुपलब्ध है. साथ ही वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत एक हेक्टेयर से कम वन भूमि के गैर वनेत्तर कार्य के लिए कम से कम दो स्थल का प्रस्ताव समर्पित करना है. नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने मानगो के अंचलाधिकारी से प्रस्तावित जल मीनार के निर्माण के लिए बालीगुमा मौजा में दो स्थल (प्रत्येक स्थल में 1.2 एकड़ जमीन) का प्रस्ताव देने तथा इस बात का प्रमाण पत्र देने का अनुरोध किया है कि जलापूर्ति योजना के लिए उस मौजा में कोई सरकारी गैर वन भूमि अनुपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement