जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में बुधवार को मरीजों की काफी भीड़ देखी गयी. सुबह से ही अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की भीड़ लगी हुई थी. इतना ही नहीं, भीड़ ज्यादा होने के कारण मरीजों व उनके परिजनों की लाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर धूप में लगी थी. बुधवार को एक हजार से ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंचे थे.
इसमें सबसे ज्यादा मरीज डायरिया, उल्टी, दस्त व बुखार के थे. सबसे ज्यादा मेडिकल ओपीडी में मरीजों की भीड़ थी. अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार बुखार, उल्टी व दस्त के सबसे ज्यादा मरीज अस्पताल आ रहे हैं. आज मेडिकल ओपीडी में 210 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे.