जमशेदपुर : जिले की 56 में से 49 शराब दुकानों की बंदोबस्ती मंगलवार को जिला सभागार में ई-लॉटरी के माध्यम से की जायेगी. पांच मार्च को जिले की 81 दुकानों की बंदोबस्ती की गयी थी. दूसरे चरण में 42 समूह में 56 दुकानों की बंदोबस्ती के लिए आवेदन मंगाये गये थे.
इसमें से 36 समूह की 49 दुकानों की बंदोबस्ती के लिए आवेदन आये हैं. 49 दुकानों में देसी 13, विदेशी 21 अौर कंपोजिट शराब की 15 शराब दुकानें हैं. 49 दुकानों की बंदोबस्ती होने से सरकार को एक साल में 76.31 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होगा. उत्पाद विभाग द्वारा मंगलवार को ई-लॉटरी से बंदोबस्ती की तैयारी पूरी कर ली गयी है.