Advertisement
बूथ पर गड़बड़ी को लेकर हिरासत में लिया
जमशेदपुर : बागबेड़ा के नागाडीह कांड में चार लोगों की हत्या का आरोपी गोपाल हांसदा को बागबेड़ा पुलिस ने रविवार की दोपहर 12 बजे नागाडीह स्कूल परिसर से हिरासत में ले लिया. गोपाल के खिलाफ भाजपाइयों की ओर से बागबेड़ा पुलिस को शिकायत की गयी थी कि वह मतदान केंद्र पर गड़बड़ी कर रहा है. […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा के नागाडीह कांड में चार लोगों की हत्या का आरोपी गोपाल हांसदा को बागबेड़ा पुलिस ने रविवार की दोपहर 12 बजे नागाडीह स्कूल परिसर से हिरासत में ले लिया.
गोपाल के खिलाफ भाजपाइयों की ओर से बागबेड़ा पुलिस को शिकायत की गयी थी कि वह मतदान केंद्र पर गड़बड़ी कर रहा है. झामुमो के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाया था. सूचना पाकर बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन शर्मा मौके पर पहुंचे और गोपाल को हिरासत में ले लिया.
हालांकि शाम चार बजे के बाद पुलिस ने उसे थाने से ही जमानत दे दी. गोपाल को गिरफ्तार कर थाने ले जाने की शिकायत पाकर गोपाल हांसदा की पत्नी दोपहर बाद बागबेड़ा थाने पर पहुंच गयी. पुलिस ने जब उसे समझा दिया कि गोपाल को जेल नहीं भेजा जा रहा है, तब उसकी पत्नी वापस चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement