जमशेदपुर : बिष्टुपुर के एलआइसी बिल्डिंग के पास एसबीआइ की एटीएम हैक कर जादूगोड़ा नवरंग मार्केट के राज किशोर मिस्त्री के खाते से 40 हजार रु की निकासी कर ली गयी. बिष्टुपुर थाना में कोर्ट के आदेश पर राज किशोर के बयान पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जादूगोड़ा शाखा के मैनेजर राज रुस रंजन समेत अन्य पर केस दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक कुछ दिनों पहले राज किशोर बिष्टुपुर आये थे.
एलआइसी बिल्डिंग के पास एसबीआइ की एटीएम में वह 40 हजार रुपये निकालने गये. एटीएम में कार्ड डालने के बाद दिशा निर्देश पर उन्होंने 40 हजार रुपये निकासी की पुष्टि की. तभी मशीन बंद हो गयी. काफी देर तक रुपये नहीं निकलने पर वह एटीएम से बाहर निकल गये. दोबारा एटीएम में चेक करने गये तो पता चला कि खाता से पैसा निकल गया है. उन्होंने मैनेजर से सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन मैनेजर ने उनकी मदद नहीं की. अंत में कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करायी.