100 से अधिक बसों का बैंक का किस्त फेल, कभी भी जब्त हो सकती हैं बसें
अशोक झा
जमशेदपुर : शहर की धड़कन कही जाने वाली मिनी बस सेवा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. शहर में कभी भी मिनी बस सेवा बंद हो सकती है. प्रतिस्पर्धा की इस दौर में डीजल ऑटो की संख्या लगातार बढ़ने और भाड़ा में मामूली अंतर के कारण मिनी बस को कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं डीजल के दाम में हर माह बढ़ोतरी होने से बस मालिकों को भाड़े के रूप में डीजल का पैसा भी नहीं आ रहा है.
इसकी वजह से बस मालिक बैंक को किस्त की राशि समय पर नहीं दे पा रहे है. बैंक कभी भी इन बसों को जब्त कर सकती है. बस मालिकों ने भी समय पर किस्त की राशि देने से हाथ उठा लिये हैं.
कई बसों के पांच किस्त फेल
शहर में लगभग 126 मिनी बसें चलती हैं. उनमें से 100 से ज्यादा बसों का (बैंक द्वारा किया गया फाइनेंस) किस्त फेल हो गया है. ऐसे वाहनों को बैंक कभी भी जब्त कर सकता है. एक किस्त फेल होने पर बैंक द्वारा वाहन मालिक को नोटिस भेजा जाता है. तीन किस्त फेल होने पर बैंक वाहन को जब्त कर सकता है. शहर में चलने वाले कई मिनी बसों का पांच किस्त फेल चल रहा है.