जमशेदपुर: विधान सभा चुनाव लड़ने के संबंध में अभी विचार नहीं कर पाया हूं. राज्य को बाबू लाल मरांडी जैसे ईमानदार व स्वच्छ छवि के मुख्यमंत्री की जरूरत है. मैं एक विस क्षेत्र में सिमट कर नहीं रहना चाहता हूं. राज्य के विकास में अहम योगदान देना चाहता हूं, बावजूद, इसके बाद पार्टी अगर चुनाव लड़ने को कहेगी तो अवश्य विचार करूंगा. उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ अजय ने जमशेदपुर लौटने के बाद अपने आवास पर प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कही.
बाबूलाल मरांडी के खिलाफ भ्रांतियां फैला रहे विपक्षी
बाबू लाल मरांडी को लेकर भ्रांतियां फैलायी जा रही है, जबकि बाबू लाल मरांडी ने स्पष्ट कर दिया है कि जो यहां रह रहे हैं, वे यहां के लोग हैं. डॉ अजय ने कहा कि तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नौकरी प्रखंड स्तर पर होनी चाहिये.
सरकार बनी तो कोल्हान का होगा विकास. उन्होंने कहा कि झारखंड में झाविमो की सरकार बनती है, तो पूरे कोल्हान को एजुकेशन हब, मछली, सब्जी उत्पादन का केंद्र बनाया जायेगा.