आदित्यपुर : राज्य में एक ऐसा भी जिला है जिसमें तीन संसदीय सीट के लिए चुनाव होता है, लेकिन उस जिला के उपायुक्त चुनाव नहीं करा पाते हैं. यह जिला सरायकेला-खरसावां है.
Advertisement
जिले में तीन लोस सीट, लेकिन नामांकन नहीं होता
आदित्यपुर : राज्य में एक ऐसा भी जिला है जिसमें तीन संसदीय सीट के लिए चुनाव होता है, लेकिन उस जिला के उपायुक्त चुनाव नहीं करा पाते हैं. यह जिला सरायकेला-खरसावां है. इस जिला में सिंहभूम, खूंटी व रांची संसदीय सीट के लिए चुनाव होता है लेकिन यहां के उपायुक्त रिटर्निंग पदाधिकारी नहीं बन पाते […]
इस जिला में सिंहभूम, खूंटी व रांची संसदीय सीट के लिए चुनाव होता है लेकिन यहां के उपायुक्त रिटर्निंग पदाधिकारी नहीं बन पाते हैं. जिसके कारण यहां न तो नामांकन फार्म बिकता है और न ही नामांकन होता है. लेकिन चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पूरा जिला प्रशासन लगा रहता है.
मालूम हो कि सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में सरायकेला विधानसभा का क्षेत्र आता है, खरसावां विधानसभा खूंटी में व चांडिल-चौका का क्षेत्र रांची में आता है. इसी के कारण न तो यहां नामांकन होता है और न ही मतगणना होता है.
मध्य विद्यालय कुलुपटांगा
आदित्यपुर. मध्य विद्यालय कुलुपटांगा में मतदाताओं को इवीएम व वीवीपैट मशीन से मतदान करने की जानकारी दी गयी. साथ ही मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के ओम प्रसाद श्रीवास्तव, इंडियन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार दास, दिवाकर कुमार, अजय कुमार यादव, नील कमल राय, धीरेंद्र प्रसाद, राजेश आनंद, पार्षद रिंकू राय, मालती देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement