23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : टाटा स्टील के लाइम प्लांट में स्थायी कर्मी का शव बरामद

जमशेदपुर : टाटा स्टील के लाइम प्लांट में मंगलवार की रात पौने दो बजे वैगन व ट्रैक के बीच से कंपनी के स्थायी कर्मचारी अनिल कुमार उपाध्याय (52) का शव बरामद किया गया. कंपनी प्रबंधन ने एंबुलेंस से शव को टाटा मेन हाॅस्पिटल भेज दिया. बिष्टुपुर पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की. घटना […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के लाइम प्लांट में मंगलवार की रात पौने दो बजे वैगन व ट्रैक के बीच से कंपनी के स्थायी कर्मचारी अनिल कुमार उपाध्याय (52) का शव बरामद किया गया. कंपनी प्रबंधन ने एंबुलेंस से शव को टाटा मेन हाॅस्पिटल भेज दिया. बिष्टुपुर पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की. घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार की सुबह टीएमएच पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी. परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. देर शाम समझौते के बाद शिकायत वापस ले लिया.

इससे पहले पीड़ित परिवार ने सुबह से शाम तक टीएचएच में करीब 11 घंटे प्रदर्शन किया. परिवार घटना का पूरा ब्योरा देने की मांग करता रहा. कंपनी प्रबंधन व यूनियन के प्रतिनिधियों से कई चरण की वार्ता के बाद परिजनों ने देर शाम शव को शीतगृह में रखवा दिया. आश्वासन मिला कि जांच पूरी होने के बाद प्रबंधन पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगा. कंपनी में कर्मचारियों की मौत से जुड़े मामले के निराकरण के लिए योजना बनी हुई है. गुरुवार को मृत कर्मचारी का अंतिम संस्कार हो सकता है.

जांच के िलए उच्चस्तरीय कमेटी गठित:

घटना के कारणों की जांच के लिए प्रबंधन ने उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी है. फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में विस्तृत रिपोर्ट ली. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है. कर्मचारी अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ बारीडीह के कंपनी क्वार्टर संख्या 53 में रहते थे. मंगलवार को वह सी शिफ्ट ड्यूटी के लिए गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें