जमशेदपुर: अगर टाटा स्टील आगे बढ़ेगी तो सारे कर्मचारी भी बेहतर स्थिति में होंगे. कर्मचारियों का वेतन भी बढ़े और कंपनी भी आगे बढ़े, यह जरूरी है. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कही. वे मंगलवार को एमडी ऑनलाइन को संबोधित कर रहे थे.
एमडी ऑनलाइन में एलडी- 2 के कर्मचारी गुरुचरण सिंह ने सवाल उठाया कि ग्रेड रिवीजन 30 माह से लंबित है. महंगाई से सारे लोग परेशान हैं. अगर जल्द वेज रिवीजन हो तो बेहतर होगा. इसके जवाब में एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि यह नीतिगत मामला है. इसको लेकर मैनेजमेंट और यूनियन के बीच बातचीत चल रही है. इसमें दो बातें हैं, पहला यह कि कर्मचारी का हित सुरक्षित रहे और कंपनी भी बचे. तभी सबका हित सुनिश्चित हो सकेगा. ऐसा रास्ता खोजा जा रहा है कि कर्मचारियों के भी हितों की रक्षा हो और कंपनी भी बेहतर तरीके से चलायी जा सके.
करम अली ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा : कोक प्लांट के पूर्व कमेटी मेंबर करम अली खान ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया. कहा कि कॉन्ट्रैक्टर्स कर्मचारियों को और बेहतर तरीके से काम करना चाहिए. उनकी ट्रेनिंग होनी चाहिए. सुपरवाइजरों की भी ट्रेनिंग नहीं हो पा रही है, जिसको दुरुस्त करने की मांग की.
ग्रीन इन्क्लेव को सुरक्षित बनाया जाये : कदमा के ग्रीन इन्क्लेव की चहारदीवारी को ऊंचा करने की मांग की गयी ताकि लोग ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकें. जुस्को एमडी आशीष माथुर ने इस मामले में तत्काल पहल करने की मांग की.
संजय व इजराइल की मौत पर शोक जताया : टाटा स्टील के कर्मचारी संजय सिंह और उनकी बेटी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर एमडी टीवी नरेंद्रन ने गहरा शोक जताया. इसके अलावा एविएशन के चीफ जेवियर इजराइल की भी मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया.
एथिक्स मंथ पर प्रतिज्ञा ली गयी : एमडी ऑनलाइन की शुरुआत में एथिक्स मंथ की प्रतिज्ञा ली गयी. इस मौके पर सारे लोगों ने एथिक्स पर जोर दिया और कहा कि कंपनी को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए यह जरूरी है कि एथिक्स का अनुपालन किया जाये. सबको इसका अनुपालन करना चाहिए.