जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज की एक छात्रा के अपहरण के संबंध में उसके पिता ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार 20 फरवरी को छात्रा सहेली के घर जाने की बात कह मेस से निकली थी. इसके बाद से वह नहीं लौटी है. साथ ही खोजबीन में पता चला कि छात्रा उस दिन सहेली के यहां भी नहीं गयी थी.
इसी दौरान पता चला कि छात्रा का शादी की नियत से खरसावां के कदमडीह के रहने वाले जसीम अंसारी, अगाज अजमल, दिलदार, फिरोज और बबलू ने अपहरण कर लिया है. जिसके बाद छात्रा के पिता चारों के खिलाफ केस दर्ज कराया. छात्रा कुचाई के जिलिंगदा गांव की रहने वाली है.