जमशेदपुर : जनवरी 2018 बागबेड़ा थानांतर्गत घाघीडीह न्यू कॉलोनी में डॉ मेरी किरो व परिवार के अन्य सदस्यों को घर में बंधक बनाकर डकैत छह लाख के जेवर व 28 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गये थे. दंपति को बंधक बनाने के बाद उन लोगों ने आराम से किचन से खाना खाया था. उसके बाद शराब पी थी.
घटना काे अंजाम देने वाले डकैतों की संख्या 15 थी. सभी हथियारों से लैस थे. सभी मंकी टोपी पहने थे. बदमाशों ने रस्सी से डॉ मेरी और उनके पति प्रवीण ओसगा के हाथ-पैर बांधकर दोनों बच्चे के साथ उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था. अगली सुबह करीब छह बजे डा. मेरी और उसके पति ने खिड़की से आवाज लगाकर पड़ोसियों से मदद मांगी, तब लोगों ने उन्हें कमरे से बाहर निकाला था. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.