जमशेदपुर : सिविल सर्जन ऑफिस में शुक्रवार से जिला के मेडिकल ऑफिसर, एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, सहिया सहित अन्य लोगों को नेशनल कम्युनिकेटिव डिजीज (एनसीडी ) बीमारी की जानकारी दी जायेगी.
इसमें सभी प्रकार के कैंसर के बारे में जानकारी देने के साथ ही उसकी जांच भी की जायेगी. जांच में कोई कैंसर का मरीज मिलता है तो उसका इलाज भी किया जायेगा. ट्रेनिंग के दौरान जिला में खुले हेल्थ वेलनेस सेंटर में भी इसकी ट्रेनिंग के साथ जांच की जायेगी.
जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ बीएन उषा ने बताया कि शुक्रवार से शुरू हो रहा ट्रेनिंग प्रोग्राम 10 मार्च तक चलेगा. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान भाग ले रही एएनएम व सहिया की जांच भी की जायेगी.