जमशेदपुर: डीएवी बिष्टपुर की एक शिक्षिका पर स्कूल में ही यूकेजी में पढ़नेवाली एक छात्रा को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. आरोप है कि शिक्षिका की थप्पड़ से छात्रा के होठ फट गये, जिससे काफी खून बह गया.
इस मामले को लेकर छात्रा के पिता ने डीसी के साथ-साथ जिला आरटीइ सेल में शिकायत दर्ज करायी है. स्कूल की प्राचार्या ने कार्रवाई की बात कही है. दिव्या श्रुति डीएवी बिष्टपुर में यूकेजी (ए) में पढ़ती है.
घटना के संबंध में दिव्या के पिता अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि को गुरुवार को मामूली बात पर क्लास टीचर अंजु प्रसाद ने उनकी बेटी की पिटाई कर दी. जिससे वह जख्मी हो गयी है. उन्होंने बताया कि दिव्या क्लास के दौरान अपनी सहेली से पेंसिल लेने गयी. पेंसिल लेकर वापस जब वह अपनी सीट की ओर लौट रही थी, उसी दौरान शिक्षिता अंजु प्रसाद ने उसे एक जोरदार चांटा जड़ दिया, जिससे दिव्या के होठ कट गये. इस घटना के बाद दिव्या जब अपने घर पहुंची, तो उसके मुंह पर खून के निशान देख कर इसका कारण पूछा. उसने पूरी घटना की जानकारी दी और बताया कि उक्त शिक्षिका ने उसे थप्पड़ मारी है.
छात्रा के पिता अशोक कुमार सिन्हा जिला अवर निबंधक हैं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी उनके बच्चे के साथ इस तरह की घटना हो चुकी है, लेकिन पहली बार होने की वजह से उन्होंने इसकी कोई शिकायत नहीं की. उन्होंने कहा कि वे सरकारी मुलाजिम हैं और इसके बाद भी उनके बच्चे के साथ डीएवी स्कूल प्रबंधन का अगर इस तरह का बरताव रहता है, तो फिर सामान्य लोगों के बच्चों के क्या साथ किस तरह का बरताव किया जाता होगा, यह समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वे चाहें तो इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवा सकते हैं, लेकिन फिर भी स्कूल प्रबंधन को इस घटना के जरिये सिर्फ चेतावनी देना मकसद है ताकि भविष्य में किसी दूसरे बच्चे के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो.