जमशेदपुर : एमजीएम के मेडिकल वार्ड के बेड नंबर 78 पर भर्ती टीबी के मरीज संजय मछुआ ने बीमारी से तंग आकर मंगलवार की रात दो बजे चौथे तल्ले से छलांग लगा दी. आवाज सुनकर गार्ड और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उसे इमरजेंसी में लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संजय मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड के ढीपासाई का रहने वाला था.
Advertisement
जमशेदपुर : टीबी से तंग मरीज ने एमजीएम अस्पताल की चौथी मंजिल से लगायी छलांग, मौत
जमशेदपुर : एमजीएम के मेडिकल वार्ड के बेड नंबर 78 पर भर्ती टीबी के मरीज संजय मछुआ ने बीमारी से तंग आकर मंगलवार की रात दो बजे चौथे तल्ले से छलांग लगा दी. आवाज सुनकर गार्ड और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उसे इमरजेंसी में लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संजय […]
शौचालय जाने की बात कहकर बेड से उठा : घटना के संबंध में मृतक की पत्नी पिंकी ने बताया कि संजय टीबी का मरीज था. वह पिछले एक माह से अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहा था.
मंगलवार को वह संजय के पास ही अटेंडर के रूप में सो रही थी. तभी संजय शौचालय जाने की बात कह कर बेड से उठा और बाथरूम की ओर जाने लगा. पहले वह सिस्टर कक्ष की ओर गया और इसके बाद तेजी से चौथे तल्ले से जाकर छलांग लगा दी. नीचे गिरने की आवाज सुनकर अस्पताल के सारे मरीज जग गये, अस्पताल में अफरातफरी मच गयी.
सभी भवन के नीचे गये और संजय को मौके से उठाया. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बताया कि शरीर के कई जगहों पर चोट लगने के कारण संजय की मौत हुई है. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि संजय को सांस फूलने की बीमारी भी थी. इसलिए उसे ऑक्सीजन पर रखा गया था. 19 दिसबंर को एमडीआर की पुष्टि होने के बाद संजय को एमजीएम में भर्ती किया गया था. जांच में पाया गया कि उसका लीवर काफी खराब हो गया है. इसे देखते हुए एमडीआर की दवा तत्काल शुरू नहीं की गई थी. फिर 21 जनवरी से एमडीआर की दवी शुरू की गयी थी.
9तीन साल से था टीबी, बार बार छोड़ देता था दवा
संजय के परिवार के लोगों ने बताया कि संजय को पिछले तीन सालों से टीबी था. लेकिन वह कुछ दिन दवा खाने के बाद फिर से छोड़ देता था. कई बार दवा खाने को लेकर झगड़ा भी होता था. अपनी बीमारी को लेकर वह काफी परेशान भी रहता था. उसकी पत्नी ने बताया कि वह बार बार आत्महत्या करने की बात भी कहता था.
मृतक की पत्नी का भी चल रहा था इलाज : मृतक की पत्नी पिंकी मछुआ का भी पिछले शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में सर्जरी हुआ था. ब्रेस्ट में ट्यूमर होने के कारण उसका ऑपरेशन किया गया था. वह खाली समय में अपने पति संजय के पास आकर बैठती थी. मंगलवार को भी वह अपने पति को देखने के लिए गयी थी. बुधवार को पति की मौत के बाद पिंकी परिवार के लोगों के साथ घर चली गयी. उसने घर जाने के दौरान अस्पताल के वार्ड में भी कोई सूचना नहीं दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement