जमशेदपुर : मानगो पुल के नजदीक बस स्टैंड के सामने सोमवार की शाम प्रेम प्रसंग में एक महिला (मामी) को एक टेंपो से दूसरे टेंपो में बैठाने का प्रयास करने वाले युवक की परिवार वालों ने पिटाई कर दी. घटना के बाद भीड़ लग जाने पर पीसीआर वैन युवक अौर महिला को साकची थाना ले गयी.
परिवार वालों एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि सुल्तानगंज का रहने वाला कुंदन कुमार शंकोसाई में मामा के घर में रह कर आइटीआइ की तैयारी कर रहा था. इस दौरान उसका मामी के साथ प्रेम हो गया अौर लगभग छह माह पूर्व दोनों भाग गये थे. बाद में दोनों लौट कर आ गये. सोमवार की शाम महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ जा रही थी.
बस स्टैंड के समीप युवक ने देख लिया अौर टेंपो रोक कर महिला को जबरन दूसरे टेंपो में बैठाने की कोशिश की. इस दौरान परिवार वालों के साथ हाथापाई भी हुई अौर परिवार वालों ने उसकी पिटाई कर दी.
इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गयी अौर भीड़ की पिटाई से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान ने युवक को ट्रैफिक बूथ के अंदर बंद कर दिया. इस दौरान युवक महिला से रिलेशन के कागजात भी दिखा रहा था. मामले को साकची पुलिस के हवाले कर दिया गया है.