जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में लेट आने वाले कर्मचारियों पर अस्पताल अधीक्षक डॉ एसएन झा ने सख्ती बढ़ा दी है. हर दिन औचक निरीक्षण में गैरहाजिर पाये जाने पर कर्मचारी की हाजिरी काट दी जा रही है. सोमवार की सुबह अधीक्षक ने प्रशासनिक भवन में क्लर्क व अन्य कर्मचारी की जांच की. इस दौरान तीन क्लर्क को छोड़कर अन्य गायब पाये गये.
अधीक्षक ने आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों की हाजिरी काट दी है. विलंब से आये चार को टाइम के साथ रजिस्टर में साइन का निर्देश दिया. डॉक्टरों को समय पर अस्पताल आने की चेतावनी भी दी. अधीक्षक डॉ एसएन झा ने बताया कि औचक निरीक्षण में कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं दिखनी पर उसकी हाजिरी काट दी जायेगी. आउटसोर्स और स्थायी कर्मचारी सभी पर यह कार्रवाई होगी. शनिवार को भी इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टर नहीं मिलने पर उनकी एक दिन की हाजिरी काट दी गयी है.