जमशेदपुर : आजादनगर पुलिस ने चोरी के तीन मोबाइल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 निवासी सैफ खान के घर से 25 जनवरी की रात को तीन मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी हो गया था. मामले की जांच के दौरान आजाद नगर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद रावत, अवर निरीक्षक राजेंद्र सिंकू की टीम को घटना को अंजाम देने वालों के बारे में पता किया.
इसके बाद छापेमारी कर रोड नंबर 14 जाकिरनगर निवासी मो तौफीक उर्फ चिकना, हयात नगर रोड नंबर 5 उलीडीह निवासी मो अकबर, आजाद नगर रोड नंबर 1 गोलघर के पास रहने वाले मो फिरोज, अाजादनगर कुली रोड निवासी मो अकीब को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार युवकों के पास से अोप्पो कंपनी का एक, वीवो कंपनी का दो मोबाइल, मो शहबाज खान अौर एक सैफ खान का एक-एक आधार कार्ड बरामद किया गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोग पूर्व में भी मोबाइल चोरी एवं घर में चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं.