जमशेदपुर.पारडीह स्थित जेकेएस इंटर कॉलेज को सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुदान राशि मिल गयी है. डीइओ ऑफिस की ओर से कॉलेज प्रबंधन को वेतन मद में कुल 19 लाख 61 हजार 451 रुपये, जबकि डेवलपमेंट फंड के रूप में 3 लाख 92 हजार 649 रुपये दिये गये हैं.
गौरतलब है कि कॉलेज के शिक्षकों को पिछले सात महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा था. डीएसइ की ओर से बताया गया कि अनुदान की राशि बांटने में कोई नया फॉमरूला काम नहीं करेगा. जिन लोगों को पिछली बार वेतन दिया गया था उन्हें भी वेतन दिया जायेगा. मंगलवार को कॉलेज के प्रिंसिपल, शिक्षक और डीएसइ की ओर से त्रिपक्षीय वार्ता होनी थी.
इस वार्ता में कॉलेज में मौजूद अनियमितताओं को दूर किये जाने पर चर्चा की जानी थी. इसके साथ ही पिछले दिनों कॉलेज में प्रिंसिपल के द्वारा एक शिक्षक को मारे जाने के मामले में भी चर्चा की जानी थी. लेकिन किसी कारण से इसे टाल दी गयी.