27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : विरोध के बीच तोड़े गये तार कंपनी के तीन क्वार्टर

जमशेदपुर : टाटा स्टील की सब्सिडियरी तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) के क्वार्टर को खाली कराने पहुंचे प्रबंधन और पुलिस टीम को गुरुवार को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध और हंगामे के बीच कंपनी के तीन क्वार्टर तोड़े गये. विरोध बढ़ने पर टीम वापस लौट गयी. गुरुवार को दिन के एक बजे कंपनी […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील की सब्सिडियरी तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी) के क्वार्टर को खाली कराने पहुंचे प्रबंधन और पुलिस टीम को गुरुवार को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध और हंगामे के बीच कंपनी के तीन क्वार्टर तोड़े गये. विरोध बढ़ने पर टीम वापस लौट गयी.

गुरुवार को दिन के एक बजे कंपनी प्रबंधन के अधिकारी, प्राइवेट सुरक्षाकर्मी और टेल्को पुलिस कंपनी का क्वार्टर तोड़ने पहुंंचने थे. इस दौरान सीता, शांति और चित्रा के मकान की खिड़की, दरवाजा तोड़ दिया गया. जबकि बस्तीवासियों का कहना था कि डीसी के माध्यम से सीएम, राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया है पर अभी तक कोई वार्ता नहीं हुई है.

प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप : तार कंपनी के स्थानीय लोगों ने हरिजन बस्ती के लोगों के साथ पक्षपात करने का प्रबंधन पर आरोप लगाया. बस्तीवासियों का कहना था कि कंपनी बंद होने के दौरान उन लोगों ने कंपनी, कॉलोनी में काम किया. पीढ़ी दर पीढ़ी घर और नौकरी देकर कंपनी ने उन्हें बसाया था. एक तरफ सरकार उजाड़ने के पूर्व पुनर्वास की बात कह रही है, वहीं समाज के निचले स्तर पर जीवन बसर कर रहे लोगों को उजाड़ा जा रहा है.
बिजली बहाली को लेकर कंपनी गेट पर हंगामा
प्रबंधन ने बुधवार की शाम 4:50 बजे 24 क्वार्टरों की बिजली सप्लाइ बंद कर दिया है. बिजली बहाल करने की मांग को लेकर गुरुवार को शाम में स्थानीय लोग गेट पर पहुंचे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. जिससे बस्तीवासियों ने हंगामा किया. बस्तीवासियों का कहना था कि बगल में जंगल है जिससे सांप, बिछू निकलते हैं. बिजली सप्लाई रोकने से आसपास भय का वातावरण व्याप्त है.
क्वार्टर में रहने वालों की प्रमुख मांगें
छह साल का बकाया राशि का भुगतान किया जाये
नन प्रोडक्शन क्षेत्र में आने वाले बस्ती के अाश्रित कर्मी पुत्रों की बहाली ग्रेच्यूटी का भुगतान किया जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें