जमशेदपुर : धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का शिलान्यास 24 जनवरी को तीन बजे होगा. एयरपोर्ट के स्थल का भूमि पूजन मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, सांसद विद्युत वरण महतो सहित अन्य लोग करेंगे. यह जानकारी उपायुक्त अमित कुमार ने जिला समाहरणालय में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.
Advertisement
जमशेदपुर : धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का शिलान्यास कल, 72 सीटों वाला जहाज भरेगा उड़ान
जमशेदपुर : धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का शिलान्यास 24 जनवरी को तीन बजे होगा. एयरपोर्ट के स्थल का भूमि पूजन मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, सांसद विद्युत वरण महतो सहित अन्य लोग करेंगे. यह जानकारी उपायुक्त अमित कुमार ने जिला समाहरणालय में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उपायुक्त ने बताया कि अभी धालभूमगढ़ […]
उपायुक्त ने बताया कि अभी धालभूमगढ़ एयरपोर्ट से 72 सीटों वाला जहाज उड़ान भरेगा, जबकि वर्ष 2020 में प्रोजेक्ट पूरा होगा. 24 जनवरी को झारखंड सरकार एवं एयरपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया के बीच एमअोयू होगा. वहीं, एयरपोर्ट के निर्माण पर 100 करोड़ खर्च किये जायेंगे. पहले चरण में 240 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जायेगी, जिसके बाद दूसरे चरण में 545 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर बड़े जहाजों का परिचालन शुरू किया जायेगा.
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन सचिव आरएन चौबे, जिप की चेयरमैन बुलुरानी सिंह, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन राजकुमार सिंह सहित 3000 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है.
विकास का मार्ग खाेलेगा हवाई अड्डा, बनेगा नया जमशेदपुर
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि धालभूमगढ़ हवाई अड्डा विकास का नया मार्ग खाेलेगा और अंतराष्ट्रीय हवाई पटल पर फिर से जमशेदपुर अपनी पहचान स्थापित कर पायेगा. जमशेदपुर अब शहर तक नहीं सीमित रहेगा, इसकी चमक गांव तक पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement