चिल्लाने के बाद भी कोई नहीं आया बचाने
रेशमा ने बताया कि गुरुवार की शाम अपने पुत्र को लेकर ट्यूशन सहारा सिटी आयी थी. ट्यूशन के बाद डीबीएमएस में कक्षा दो में पढ़ने वाले पुत्र को लेकर ऑटो लेने जा रही थी. तभी बाइक से दो युवक आये और हाथ से पर्स झपट लिया. वह सड़क पर गिर पड़ी. बैग पकड़ रहने के कारण वह दूर तक घिसटती चली गयी. बाइक पर पीछे बैठा युवक लेदर का जैकेट पहने था.
इस दौरान उसने मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाया, लेकिन मदद के लिए कोई सामने नहीं आया. जहां घटना घटी वहां लोगो की भीड़ थी. किसी ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास तक नहीं किया. घटना के बाद महिला ने अपने पति सोनू अग्रवाल को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.