Advertisement
तालाईपाट पर चादर मिलने से आक्रोश, पुलिस फोर्स तैनात
पोटका : पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना एवं सरायकेला-खरसावां के राजनगर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित तालाईपाट पहाड़ी पर स्थित धार्मिक स्थल को लेकर असमाजिक तत्वों ने एक बार फिर दो समुदायों में विवाद पैदा करने का प्रयास किया. उक्त स्थल पर असामाजिक तत्वों ने दूसरे समुदाय से संबंधित चादर डाल दी जिस पर […]
पोटका : पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना एवं सरायकेला-खरसावां के राजनगर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित तालाईपाट पहाड़ी पर स्थित धार्मिक स्थल को लेकर असमाजिक तत्वों ने एक बार फिर दो समुदायों में विवाद पैदा करने का प्रयास किया. उक्त स्थल पर असामाजिक तत्वों ने दूसरे समुदाय से संबंधित चादर डाल दी जिस पर एक समुदाय के लोग भड़क गये.
समय रहते प्रशासन की सतर्कता से मामला शांत हो गया. पुलिस ने चादर बरामद कर ली है. एहतियात के तौर पर तालाईपाट में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है. विदित हो कि पिछले वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर तालाईपाट में विवाद से हल्दीपोखर अशांत हो गया था. सोमवार को चादर मिलने पर एक समुदाय के लोगों में आक्रोश की जानकारी हुई तो कोवाली थाना प्रभारी दिवाकर दूबे पहुंचे.
उन्होंने जिले के वरीय पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी. इधर सूचना पाकर रानजगर थाना की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गयी.
विधि-व्यवस्था के लिए मुसाबनी डीएसपी पितांबर सिंह खरवार, पोटका बीडीओ कपिल कुमार, पोटका सीओ द्वारिका बैठा, पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र, जादूगोड़ा थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पोटका थाना प्रभारी जीतेंद्र राम, सुंदरनगर थाना प्रभारी उपेंद्र नाथ सिंह के अलावा भारी संख्या मे पुलिस बल पहुंचे.
राजनगर की ओर से बीडीओ प्रेमचांद कुमार सिन्हा, सीओ निवेदिता नियती, डीएसपी चंदन कुमार बक्स, पुलिस निरीक्षक कृष्ण मुरारी, थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और यहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को शांति बनाये रखने की अपील की है. इस दौरान धालभूम एसडीएम चंदन कुमार पहुंचे और पहाड़ी पर चढ़कर चादर को हटाते हुए जब्त करके थाना ले आये. चादर हटाने का भी कुछ लोगों ने विरोध किया.
शाम तक जमे रहे एसडीएम, पुलिस की तैनाती
तालाईपाट में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए धालभूम एसडीएम चंदन कुमार शाम चार बजे तक जमे रहे. इस दौरान पोटका के बीडीओ कपिल कुमार, सीओ द्वारिका बैठा, डीएसपी पितांबर सिंह खरबार आदि जमे रहे. हेंसल में भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement