27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : जेम्को में खुलेगी रोलिंग मिल, 1200 को रोजगार

जमशेदपुर : टाटा स्टील की सहायक इकाई जमशेदपुर इंजीनियरिंग एंड मशीन मैन्यूफैक्चरिंग (जेम्को) कंपनी में रोलिंग मिल लगेगी. इसकी उत्पादन क्षमता सालाना एक मिलियन टन होगी. टाटा समूह की रोल बिजनेस करनेवाली दो कंपनी टायो रोल्स बंद हो चुकी है, वहीं जेम्को चार साल से घाटे में है. जेम्को को बंद होने से बचाने की […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील की सहायक इकाई जमशेदपुर इंजीनियरिंग एंड मशीन मैन्यूफैक्चरिंग (जेम्को) कंपनी में रोलिंग मिल लगेगी. इसकी उत्पादन क्षमता सालाना एक मिलियन टन होगी. टाटा समूह की रोल बिजनेस करनेवाली दो कंपनी टायो रोल्स बंद हो चुकी है, वहीं जेम्को चार साल से घाटे में है.
जेम्को को बंद होने से बचाने की रणनीति के तहत कई अहम फैसले लिये गये हैं. अभी कंपनी में रॉल, कास्टिंग, एल्युमिनियन (इंगट), नेल व वाइंडिंग वायर का उत्पादन होता है. 2015-16 में पांच करोड़ का नुकसान हुआ था.
घाटे से उबरने के लिए कंपनी दूसरे क्षेत्र में कदम बढ़ाना चाहती है, ताकि मुनाफे में लाया जा सके. वर्तमान में जेम्को कंपनी में 160 कर्मचारी हैं. रोलिंग मिल लगने से 1200 से ज्यादा कर्मचारियों की बहाली होने की संभावना है.
कंपनी के पास 70 एकड़ जमीन
जेम्को कंपनी के पास अब भी 70 एकड़ से ज्यादा खाली जमीन है. उक्त जमीन का इस्तेमाल जेम्को कंपनी रोलिंग मिल लगाने के लिए कर सकती है.
टाटा स्टील के अधिग्रहण के बाद कंपनी की स्थिति सुधरी
तार कंपनी और जेम्को के घाटे में जाने के बाद बायफर में चली गयी. इसके बाद टाटा स्टील ने इनका अधिग्रहण किया. टाटा स्टील ने तार कंपनी में रॉड एवं वायर, जबकि जेम्को में रोल्स का निर्माण शुरू किया.
रोल्स का बिजनेस मंदा होता गया, तो जेम्को नुकसान की तरफ बढ़ती गयी. टायो रोल्स के बंद होने के बाद जेम्को पर भी बंदी का खतरा मंडराने लगा. इसके बाद जेम्को में रोल बिजनेस के साथ वायर बिजनेस भी शुरू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें