Advertisement
जमशेदपुर : दोमुहानी व कांदरबेड़ा सड़क के लिए अभी और करना होगा इंतजार, समय पर सड़क निर्माण पूरा हो पाने में अभी भी संदेह
जमशेदपुर : दोमुहानी-कांदरबेड़ा सड़क को चालू करने को लेकर दी गयी पांच डेड लाइन फेल हो चुकी है और छट्ठी डेडलाइन भी फेल होने की स्थिति में है. 26 जनवरी तक सड़क को पूरा कर चालू करने का अंतिम लक्ष्य दिया गया था लेकिन टुसू को लेकर निर्माण में लगे सैकड़ों मजदूर छुट्टी पर चले […]
जमशेदपुर : दोमुहानी-कांदरबेड़ा सड़क को चालू करने को लेकर दी गयी पांच डेड लाइन फेल हो चुकी है और छट्ठी डेडलाइन भी फेल होने की स्थिति में है. 26 जनवरी तक सड़क को पूरा कर चालू करने का अंतिम लक्ष्य दिया गया था लेकिन टुसू को लेकर निर्माण में लगे सैकड़ों मजदूर छुट्टी पर चले गये है.
अघोषित रूप से 10-15 दिन से यहां काम बंद है. इससे साफ है कि इस सड़क को चालू होने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.
दोमुहानी-डोबो कांदरबेड़ा पुल को एनएच से जोड़ने के लिए सात किमी सड़क बनायी जानी है जिसमें पांच किमी का काम पूरा हो चुका है. शेष दो किलोमीटर सड़क अधूरी है. इसमें तीन पुल (एक छोटा अौर दो बड़ा) निर्माणाधीन है.
इसके अलावा सरायकेला खरसावां जिले में एप्रोच रोड और पूर्वी सिंहभूम में मरीन ड्राइव की ओर से दो गोलचक्कर का निर्माण होना बाकी है. सड़क के लंबित कार्यों को पथ निर्माण विभाग 10 फरवरी 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इस मार्ग के चालू हो जाने से मानगो मार्ग पर दबाव कम हो जायेगा.
सरायकेला खरसावां की ओर शेष कार्य
1. कमारगोड़ा गांव में एक रैयत को मुआवजा नहीं मिला है, इससे काम प्रभावित है
2. डोबो गांव के समीप पीएचइडी पाइपलाइन को रोड के लेबल पर लाने का काम
3. कमारगोड़ा में 250 मीटर रोड का निर्माण कार्य शेष
4. डोबो में पुलिया के दोनों अोर 25 फीट चौड़ा 8-8 फीट लंबे एप्रोच की ढलाई का काम
5. रुगड़ी अौर पुरी सिल्ली गांव में एप्रोच रोड का निर्माण
पूर्वी सिंहभूम जिले में लंबित कार्य
1. दोमुहानी अौर एक्सएलआरआइ के समीप एक-एक बड़े गोलचक्कर का निर्माण.
2. दोमुहानी सुवर्ण बिहार के समीप गोलचक्कर का निर्माण व गैस पाइप लाइन का काम
3. दोमुहानी पुल पर अौर मुहाने पर ट्रैफिक लाइट लगाने का काम
4. मरीन ड्राइव पर नया ट्रैफिक मूवमेंट प्लान तय करना
बोले अधिकारी. दोमुहानी-कांदरबेड़ा सड़क निर्माण से जुड़ी सभी बाधाओं को निराकरण हो गया है. दोनों जिले के डीसी व पथ निर्माण विभाग अौर एजेंसी को शेष कार्य पूरा करने को कहा गया है.
विजय कुमार सिंह, आयुक्त कोल्हान, प्रमंडल
एजेंसी ने कहा. दोमुहानी-कांदरबेड़ा के बीच सात में पांच किमी सड़क तैयार है. दो-तीन स्थान पर बाधाओं को दूर करने का प्रयास हो रहा है. पूर्व में बारिश से मिट्टी वर्क प्रभावित हुआ.
सोनू सिंह, हेड, लिडिंग कंस्ट्रक्शन, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement