Advertisement
जमशेदपुर : फरवरी के अंत तक नौ पावर सब स्टेशन तैयार होगा, सुधर जायेगी बिजली आपूर्ति
जमशेदपुर : गैर कंंपनी इलाके जमशेदपुर अौर आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल में फरवरी के अंत तक नौ नये पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा हो जायेगा. इससे बिजली की छोटी-मोटी समस्या का समाधान के साथ पावर सब स्टेशन से लेकर क्षेत्र में फीडर की लंबाई घटेगी. इससे क्वालिटी अौर निर्बाध की बिजली आपूर्ति के साथ-साथ बिजली […]
जमशेदपुर : गैर कंंपनी इलाके जमशेदपुर अौर आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल में फरवरी के अंत तक नौ नये पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा हो जायेगा. इससे बिजली की छोटी-मोटी समस्या का समाधान के साथ पावर सब स्टेशन से लेकर क्षेत्र में फीडर की लंबाई घटेगी. इससे क्वालिटी अौर निर्बाध की बिजली आपूर्ति के साथ-साथ बिजली कटने पर वैकल्पिक स्रोत से तुरंत बिजली आपूर्ति की जा सकेगी.
30 से 50 फीसदी निर्माण पूरा. विद्युत प्रमंडलों में निर्माणाधीन नौ पावर सब स्टेशनों में 30 से 50 फीसदी काम पूरा हो गया है. इस कारण फरवरी अंत प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए निर्माण एजेंसी को मैनपावर बढ़ाकर निर्धारित समय सीमा में प्रोजेक्ट पूरा करने का आदेश दिया है.
वर्तमान फीडर तीन से पांच किमी व उससे ज्यादा लंबा फीडर. गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर-आदित्यपुर इलाके में वर्तमान समय में मौजूदा पावर सब स्टेशन से मुहल्लों में गये फीडर की लंबाई तीन से पांच किलोमीटर अौर उससे अधिक लंबा है. इस कारण बिजली आपूर्ति बंद या प्रभावित होने पर फॉल्ट ढुढ़ने में काफी वक्त लगता है.
साथ ही बिजली आपूर्ति की खपत होने पर दिन पर दिन बिजली आपूर्ति कमजोर भी होती है. अब नया पावर सब स्टेशन फीडर एक से दो किलोमीटर व उससे कम लंबाई हो जायेगी. इस तरह पुराने अौर नये पावर स्टेशन एक साथ काम करने पर दोनों इलाकों में निर्बाध अौर क्वालिटी की बिजली आपूर्ति हो सकेगी.
जमशेदपुर अौर आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल में आगामी फरवरी तक नौ नये पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा कर चालू किया जायेगा. इसका फायदा दोनों प्रमंडलों में निर्बाध अौर क्वालिटी की बिजली आपूर्ति होगी.
सुधांशु, अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement