Advertisement
जमशेदपुर : चाकुलिया-बुढ़ामारा नयी रेल लाइन पर आपत्ति, प्रोजेक्ट पर लगा ग्रहण
जमशेदपुर : चाकुलिया से बहरागोड़ा होते हुए बुढ़ामारा, ओड़िशा के बीच प्रस्तावित 50 किलोमीटर नयी रेल लाइन बिछाने के कार्य पर केंद्र सरकार की उपक्रम रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरबीएनएल) ने आपत्ति दर्ज करायी है. दपू रेलवे कार्यालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में रेलवे विकास निगम लिमिटेड ने चाकुलिया-बुढ़ामारा रेलमार्ग को आर्थिक रूप अव्यावहारिक बताया […]
जमशेदपुर : चाकुलिया से बहरागोड़ा होते हुए बुढ़ामारा, ओड़िशा के बीच प्रस्तावित 50 किलोमीटर नयी रेल लाइन बिछाने के कार्य पर केंद्र सरकार की उपक्रम रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरबीएनएल) ने आपत्ति दर्ज करायी है. दपू रेलवे कार्यालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में रेलवे विकास निगम लिमिटेड ने चाकुलिया-बुढ़ामारा रेलमार्ग को आर्थिक रूप अव्यावहारिक बताया है.
इसके बाद प्रोजेक्ट को रेलवे के पिंक बुक 2019-20 से हटाने का निर्णय लिया है. ऐसा होने से नयी रेल लाइन का निर्माण नहीं हो पायेगा. रेलवे जीएम पूर्णेंदू एस मिश्रा ने रेलवे बोर्ड को भेजी दो पन्नों की रिपोर्ट में रेलवे विकास निगम लिमिटेड की आपत्ति को भी शामिल किया है.
टाटा-बादामपहाड़ : 89 किलोमीटर विद्युतीकरण पर खर्च होंगे 70 करोड़
जमशेदपुर : टाटा-बादामपहाड़ के बीच 89 किलोमीटर लंबे सेक्शन को विद्युतीकृत करने की रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है. इस पर 70 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने रेलवे विद्युतीकरण पिंक बुक में इसे 2018-19 में शामिल करते हुए अंब्रेला वर्क के अंतर्गत कार्य करने का प्रोजेक्ट बनाया है जिसमें केबुल लगाने समेत अन्य काम किये जायेंगे. टाटा-बादामपहाड़ सेक्शन पर अभी दो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. 1922 से इस मार्ग पर एक पैसेंजर चल रही थी.
बीते शनिवार को दूसरी ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारीपदा, से किया. यह ट्रेन पैसेंजर सोमवार से चलेगी. इस सेक्शन का विद्युतीकरण होने से यात्री अौर मालगाड़ियों के परिचालन में सुगमता आयेगी. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि विद्युतीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement