Advertisement
नशे में गाड़ी चलाने पर रात गुजरेगी थाने में जुर्माने के साथ लाइसेंस होगा रद्द : एसएसपी
जमशेदपुर : 31 दिसंबर व एक जनवरी को शहर के पिकनिक स्थलों पर जिला पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. 1100 पुलिसकर्मियों के साथ 400 पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. जुबिली पार्क, डिमना लेक, हुडके डैम, नरवा, कदमा भाटिया पार्क, मोदी पार्क, सूर्य मंदिर सभी पर्यटन स्थलों पर पुलिस तैनात रहेगी. ट्रैफिक जाम […]
जमशेदपुर : 31 दिसंबर व एक जनवरी को शहर के पिकनिक स्थलों पर जिला पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. 1100 पुलिसकर्मियों के साथ 400 पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. जुबिली पार्क, डिमना लेक, हुडके डैम, नरवा, कदमा भाटिया पार्क, मोदी पार्क, सूर्य मंदिर सभी पर्यटन स्थलों पर पुलिस तैनात रहेगी. ट्रैफिक जाम वाले चिह्नित स्थानों पर अधिक संख्या में जवानों को ड्यूटी दी गयी है.
दोनों दिन पुलिस शाम सात बजे से लेकर शहर के इंट्री प्वाइंट के अलावा अन्य चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलायेगी. इस दौरान नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस रातभर उस व्यक्ति को थाना में रखेगी. दूसरे दिन सुबह जुर्माना वसूलने के साथ-साथ चालक का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.
एसएसपी अनूप बिरथरे ने नये साल में सुरक्षा इंतजाम को लेकर पत्रकारों को बताया कि लोग बेखौफ होकर 31 दिसंबर और एक जनवरी नववर्ष का आनंद उठाये. पुलिस लोगों को हर तरह की सुविधा और सुरक्षा देने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि दो दिनों की ट्रैफिक समस्या को लेकर ट्रैफिक डीएसपी शिवेंद्र तथा पांचों ट्रैफिक थाना के प्रभारियों के साथ बैठक की गयी.
रात सात बजे से 12 बजे तक चलेगा अभियान. एसएसपी ने बताया कि रात सात बजे से लेकर 12 बजे तक सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलायेंगे. सभी डीएसपी अपने क्षेत्र में होने वाले चेकिंग अभियान का निरीक्षण करेंगे.
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को एसपी ने दिया निर्देश
जमशेदपुर. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नववर्ष के उपलक्ष्य में सुरक्षा में तैनात किये गये टाइगर मोबाइल के जवान व सीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों को एसपी सिटी प्रभात कुमार ने दिशा निर्देश दिया है. रविवार की रात नौ बजे एसपी सिटी ने रविवार की रात से स्पेशल चेकिंग पर तैनात किये गये टाइगर मोबाइल के जवानों को कहा कि नशे में बाइक सवार को पकड़कर थाना ले जाना है.
कितनी मात्रा में शराब पी है, इसके लिए जवान ब्रेथ एनालाइडर से चेकिंग करनी है. रविवार की रात दस बजे से लेकर एक बजे तक जवानों ने स्लाइडर लगाकर चेकिंग की. दिशा निर्देश देने के दौरान डीएसपी सीसीआर सुधीर कुमार और डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह भी मौजूद थे.
11 माह में 895 लापरवाह वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित
जमशेदपुर : जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जनवरी से नवंबर तक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने तथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले शहर के 895 वाहन चालकों का लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किया गया.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने, रफ ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग समेत अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जिला परिवहन पदाधिकारी को लाइसेंस निलंबित करने की अनुशंसा की गयी. ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा के आलोक में 2018 में अब तक 895 वाहन चालकों के लाइसेंस को तीन माह के लिए निलंबित किया गया है. निलंबित होने वाले लाइसेंसों में अधिकांश दोपहिया वाहन चालक हैं.
ई-चालान से होगा तीन बार नियम तोड़ने पर लाइसेंस रद्द. ट्रैफिक नियमों का तीन बार उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस को स्थायी रूप से रद्द करने की अनुशंसा की जाती है, जिसके आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है.
शहर में लाइसेंस रद्द करने में बड़ी समस्या जिन चालकों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना किया जाता है, उसकी कंप्यूटर इंट्री नहीं होना है, जिसके कारण किस चालक ने तीन बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है यह पता नहीं चल पाता है अौर उसका लाइसेंस रद्द नहीं हो पाता है या काफी कम रद्द हो पाता है.
पिछले दिनों सड़क सुरक्षा की आयोजित बैठक में पूरे राज्य में जनवरी से अक्तूबर तक के लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई को असंतोषजनक बताया गया था तथा जुर्माना वसूलने को पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड अौर ई-चालान के माध्यम से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करने कहा गया था, ताकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का डेटाबेस तैयार हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement