19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : साल के अंतिम रविवार को जमकर हुई मस्ती

जमशेदपुर : साल के अंतिम रविवार को शहर के पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. बड़ी संख्या में शहर के अलावा बाहर से लोग पिकनिक मनाने परिवार के साथ पहुंचे. धार्मिक स्थलों के अलावा पिकनिक स्पॉट पर मेला से नजारा रहा. जुबिली पार्क, निक्को पार्क, जू में हजारों की संख्या में लोग आये. डिमना लेक से लेकर […]

जमशेदपुर : साल के अंतिम रविवार को शहर के पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. बड़ी संख्या में शहर के अलावा बाहर से लोग पिकनिक मनाने परिवार के साथ पहुंचे. धार्मिक स्थलों के अलावा पिकनिक स्पॉट पर मेला से नजारा रहा. जुबिली पार्क, निक्को पार्क, जू में हजारों की संख्या में लोग आये.
डिमना लेक से लेकर टेल्को के थीम पार्क तक में लोग परिवार व सगे-संबंधियों के साथ मस्ती करते नजर आये. बड़ी संख्या में सामाजिक व संस्कृतिक संस्थाओं के सदस्य भी पिकनिक मनाने पहुंचे थे. रविवार को चांडिल डैम, हुडको, नरवा पहाड़ में भी सैलानियों की भीड़ नजर आयी.
बच्चों ने झूला का मजा लिया, तो बड़ों बैडमिंटन पर आजमाये हाथ
जमशेदपुर. साल के अंतिम रविवार को जुबिली पार्क भी गुलजार रहा. बड़ी संख्या में लोग पार्क में जुटे थे. यहां तिल रखने की जगह नहीं थी. पार्क में परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने खूब मौज-मस्ती की. कोई बैडमिंटन खेल रहा था तो गेंद उछाल रहा था. लड़कियां आंखों में पट्टी बांध कर एक-दूसरे को छूने के खेल में मशगूल थी. परिवार के साथ आये बुजुर्ग खुले मैदान में खिली धूप का मजा लेते हुए वार्ता में व्यस्त थे.
शहर के अलावा बंगाल व ओड़िशा से भी बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने आये थे. कोई दोस्तों और पड़ोसियों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था तो कोई परिवार के साथ साल के अंतिम रविवार का जश्न मना रहा था. चिकेन, मटन, मछली से लेकर पनीर, आलू-मटर, पूड़ी, पुलाव, बिरयानी का लोगों ने साथ बैठकर आनंद लिया. लोगों ने कैमरा और मोबाइल से फोटो खिंची और सेल्फी भी ली.
चिल्ड्रेन पार्क व निक्को पार्क में बच्चों ने की मस्ती
बच्चों की सबसे अधिक भीड़ चिल्ड्रेन व निक्को पार्क में देखी गयी. बच्चे व बड़े सभी दोनों पार्क में झूला का मजा लिया. निक्को पार्क में कोई खिलौना वाली ट्रेन का लुत्फ ले रहा था तो कोई कार दौड़ा रहा था. वाटर स्लाइडिंग, बोटिंग के लिए लोग सुबह से लाइन में लगे रहे. देर शाम तक यह नजारा बना रहा. लड़कियां सेल्फी लेने में व्यस्त दिखी.
टाटा जू में 10 हजार से ज्यादा पहुंचे पर्यटक
टाटा जू (चिड़ियाघर) में भी लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. रविवार को होने के कारण आज काफी भीड़ थी. पिकनिक मनाने आये लोगों ने जू को भी देखा. एेसा बताया जाता है कि लगभग 10 हजार से ज्यादा लोगों ने जू का देखा. यहां लंगूर, मैंड्रिल, जेब्रा, हिरण, बाघ और शेर को देखकर विशेष तौर पर बच्चे काफी रोमांचित महसूस कर रहे थे.
सुरक्षा की थी पूरी व्यवस्था
पार्क में हो रही भीड़ को देखते हुए पार्क के सभी गेट को बंद कर दिया गया था. अंदर मोटरसाइकिल सहित अन्य कोई भी गाड़ी नहीं जा रही थी. इसके साथ ही गेट व अंदर में पुलिस को लगाया गया था ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. वहीं पार्क के अंदर पिंक गाड़ी चल रही थी. लोगाें ने उसमें बैठकर पार्क का मजा लिया. हाल में शुरू हुई साइकिल से भी कई लोग पार्क घूम रहे थे.
कई समाज के लोगों ने एक साथ मनायी पिकनिक
जुबिली पार्क व निक्को पार्क के एक ओर जहां लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मना रहे थे वहीं दूसरी ओर कई समाज के लोगों ने भी पिकनिक मनाया. इसमें समाज की ओर से कई प्रकार के प्रतियोगिता, डांस सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने पर उन लोगों को समाज की ओर से सम्मानित भी किया गया.
गोराई तेली समाज : कुरीति मिटाने का संकल्प
निक्को पार्क में गोराई तेली समाज के द्वारा पिकनिक का आयोजन किया गया. इस समाज के अध्यक्ष दयाल गोराई, सचिव राजू गोराई ने बताया कि इसमें लगभग पांच हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे.
उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में इस समाज के लगभग 150 लाख लोग है. उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीति को दूर करते हुए एक जुट करने के लिए काम होगा. ताकि इस समाज को आगे बढ़ाया जा सकें. इसके साथ ही कई अन्य समाज के लोगों ने भी पिकनिक का आयोजन किया.
पुलिस तैनात, पुलिस सहायता शिविर खोला गया
जमशेदपुर. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे डिमना लेक में पुलिस को तैनात कर रखा गया है. लेक मैदान में प्रवेश करते ही पुलिस सहायता शिविर खोला गया है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के नजदीक वाहन जांच के लिए पुलिस को तैनात किया गया है.
समस्या बन रहे हैं थर्मोकोल प्लेट, पत्तल का करें इस्तेमाल
जमशेदपुर. पिकनिक स्पॉट में इस्तेमाल कर फेंके गये थर्मोकोल के प्लेट समस्या बन रहे हैं. लेक मैदान के एक कोने में डस्टबीन रखा गया है, बावजूद लोग इस्तेमाल के बाद थर्मोकोल के प्लेट को खुले में फेंक दे रहे थे.
थर्मोकोल के प्लेट इधर-उधर बिखरे पड़े थे. पिकनिक स्पॉट पर पत्ता के प्लेट( पत्तल) का इस्तेमाल होने से पिकनिक स्पॉट स्वच्छ रहेंगे. डिमना लेक में पानी, यूरिनल अौर सामुदायिक शौचालय की समस्या भी देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें