Advertisement
छह माह से नहीं मिल रहा है सरकारी राशन, एक ही वक्त मिलता था खाना
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत स्थित कोगदा गांव में इलाज के अभाव में प्रसव के सात दिन बाद सीता मुंडा और 20 दिनों के बाद बच्ची की मौत की खबर ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद टूटी. सिविल सर्जन के निर्देश पर पोटका प्रभारी डॉ धावड़िया गुरुवार को सीता […]
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत स्थित कोगदा गांव में इलाज के अभाव में प्रसव के सात दिन बाद सीता मुंडा और 20 दिनों के बाद बच्ची की मौत की खबर ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद टूटी. सिविल सर्जन के निर्देश पर पोटका प्रभारी डॉ धावड़िया गुरुवार को सीता मुंडा के घर पहुंचे और प्रसव से पूर्व और बाद के बिंदुओं पर अलग-अलग जांच की.
वहीं, सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी ने भी जांच के लिए सुपरवाइजर को भेजा, जिन्होंने पति शेखर मुंडा से पत्नी के गर्भवती होने के दौरान सहिया तथा आंगनबाड़ी सेविका के घर पर आकर जांच करने को लेकर पूछताछ की. पति ने जांच टीम को बताया कि पत्नी को अस्पताल नहीं ले जाया गया था और न बच्चे को जन्म के बाद कोई टीका दिया गया. डॉक्टर व सुपरवाइजर ने दो घंटे तक गांव में रुक कर जांच की.
दुकानदार ने पासबुक व फोन नंबर मांगा था, वह नहीं है : शेखर मुंडा
शेखर मुंडा ने बताया कि गर्भवती पत्नी सीता मुंडा को देखने के लिए एक बार सहिया आयी थी. उसने पत्नी का आधार कार्ड मांगा. उन्होंने पत्नी का वोटर कार्ड होने की बात कही. इसके बाद दोबारा उनके घर कोई नहीं आया. छह माह से सरकारी राशन भी मिलना बंद है. दुकानदार ने पासबुक और फोन नंबर मांगा था.
उनके पास दोनों नहीं है, तो दुकानदार ने राशन देना बंद कर दिया. गांव में बेरोजगारी है. एक दिन काम करते हैं, तो जो मजदूरी मिलती है, उसी से दो-तीन दिन तक खाते हैं. एक वक्त खाना खाते हैं, तो दूसरे वक्त भूखा रहते हैं.
मां और शिशु की मौत की सूचना पर पोटका प्रभारी डॉ धावड़िया ने पीड़ित परिवार के घर जाकर जांच की. उसका प्रसव घर में हुआ था. सहिया, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उसे अस्पताल जाने को कहा था, लेकिन वह नहीं मानी.
प्रसव के बाद इन्फेक्शन से एक माह पूर्व महिला की मौत हो गयी. बच्ची को मामा लेकर चला गया था. तबीयत खराब होने पर वह बच्ची को वापस पिता के घर पहुंचा दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. मामले की जांच की जा रही है.
डॉ महेश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement